Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani : शक्ति और भक्ति का पर्व नवरात्रि की शुरुआत इस बार हो चुकी है। इन नौ दिनों में माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है। भक्त पूरे मनोभाव से व्रत, पूजा और भजन-कीर्तन के माध्यम से माँ दुर्गा की आराधना करते हैं।
इसी अवसर पर प्रस्तुत है अत्यंत मधुर और भावपूर्ण भजन – "प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी"। यह भजन माँ के द्वार की भव्यता और भक्ति की महिमा का अद्भुत चित्रण करता है। माँ भवानी का दरबार सजने पर भक्तों के मन में जो आनंद और श्रद्धा की लहर उठती है, वह इस भजन में खूबसूरती से झलकती है।
भक्ति भाव से ओत-प्रोत “बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” भजन माँ दुर्गा के भक्तों के बीच बेहद लोकप्रिय है। इस भजन को अपनी मधुर और शक्तिशाली आवाज़ दी है प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा (Lakhbir Singh Lakkha) ने। इसके भावपूर्ण बोल लिखे हैं गुरुजी रामलाल शर्मा(Guruji Ramlal Sharma) , सरल कवि (Saral Kavi) और संतोष सिंह (Santosh Singh) ने, जबकि संगीत की धुनें रची हैं जाने-माने संगीत निर्देशक सुरिंदर कोहली ने।
नवरात्रि (Navratri) जैसे पावन अवसर पर यह भजन वातावरण को और अधिक भक्तिमय बना देता है। माँ भवानी के द्वार की भव्यता और श्रद्धा की भावना को इसमें इतनी खूबसूरती से उकेरा गया है कि इसे सुनते ही भक्ति का भाव जागृत हो उठता है। आइए पढ़ते है इस नवरात्रि भजन के सम्पूर्ण बोल और पाए मातारानी की विशेष कृपा 
यह भी पढ़ें - Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics: यहाँ पढ़े माँ दुर्गा का लोकप्रिय भजन
“बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” (Bada Pyara Saja hai Tera Dwar Bhawani) भजन नवरात्रि के पावन अवसर पर माँ दुर्गा की आराधना का अनमोल माध्यम है। लखबीर सिंह लक्खा की आवाज़, सुरिंदर कोहली का संगीत और भावपूर्ण गीतकारों की रचनाएँ इसे और भी भक्तिमय बना देती हैं। यह भजन न केवल मन को शांति और ऊर्जा प्रदान करता है, बल्कि माँ भवानी के चरणों में असीम श्रद्धा और आस्था का भाव भी जगाता है।