September 3, 2025 Blog

कैसे होते है सितम्बर महीने में जन्मे लोग, जानिए उनके व्यक्तित्व और स्वभाव के बारे में

BY : Dr. Sandeep Ahuja – Ayurvedic Practitioner & Wellness Writer

September Month Born People: सितंबर यानी साल का नौवां महीना, अंकज्योतिष के अनुसार मंगल ग्रह से जुड़ा माना जाता है। मंगल ऊर्जा, साहस और उत्साह का प्रतीक है। इसीलिए इस महीने में जन्म लेने वाले लोग अक्सर अपने अंदर एक खास तरह का जोश लिए रहते हैं।

जिनका जन्म सितंबर में हुआ है, उनके बारे में वैदिक ज्योतिष में कई रोचक बातें बताई गई हैं — इनके स्वभाव में क्या खास होता है, पढ़ाई-लिखाई में इनका रुझान कैसा रहता है और करियर के क्षेत्र में ये किस तरह आगे बढ़ते हैं। आइए, जानते हैं विस्तार से सितंबर में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व के रहस्य।


सितंबर में जन्में लोगों की खासियतें (Traits of people born in September)

दिल के उदार, लेकिन थोड़ा अलग अंदाज़

सितंबर में जन्मे लोग दिल से बेहद उदार होते हैं। लेकिन उनके स्वभाव में एक अनोखी सनक भी देखी जाती है। खुद से इन्हें गहरा लगाव होता है, इसीलिए ज़रा-सी बात इनके विरुद्ध हो जाए तो तुरंत प्रतिक्रिया देना इनकी आदत बन जाती है।

सीखने और आगे बढ़ने की अद्भुत क्षमता

इनमें समझने और सीखने की क्षमता दूसरों से कहीं अधिक होती है। खुद को लगातार बेहतर बनाते रहना इनकी सबसे बड़ी ताकत है। यही कारण है कि अक्सर अचानक बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ये अपने आस-पास के लोगों को चौंका देते हैं।

रिश्तों में रहस्य, कामयाबी में सरप्राइज

ये अपने मन की बातें शायद ही कभी किसी से साझा करते हैं, यहां तक कि सबसे करीबी दोस्त भी नहीं जान पाता कि इनके मन में क्या चल रहा है। अचानक किसी बड़ी सफलता के साथ ये सबको हैरान कर देते हैं।

गुस्से में बादशाह, पर खुद को विनम्र मानने वाले

गुस्सा इनका पुराना साथी है, फिर भी इन्हें अक्सर लगता है कि इनसे ज़्यादा विनम्र कोई नहीं। तानाशाही इनके स्वभाव में रची-बसी होती है। किसी से काम निकलवाना हो तो ये पीछे लगकर उसे पूरा करवाने की कला में माहिर होते हैं।

रिश्तों में अपेक्षाएं, प्यार में भी अहंकार

करीबी लोगों से इनकी अपेक्षाएं बहुत ज़्यादा होती हैं। प्यार में भी इनका अहंकार अक्सर रास्ता रोकता है। ये चाहते हैं कि सामने वाला इनके इज़हार का इंतज़ार करे, पहल वे कम ही करते हैं।

मेहनत के धनी, लेकिन तारीफ़ के भूखे

काम के प्रति इनकी लगन काबिल-ए-तारीफ़ है। ये अपने काम के लिए बिना खाए-पिए भी लगातार जुटे रह सकते हैं। लेकिन इनकी एक बड़ी कमजोरी है – तारीफ़ की भूख। इन्हें हर वक्त किसी ऐसे की तलाश रहती है, जो इनकी प्रशंसा करता रहे। अक्सर लोग इसी कमजोरी का फ़ायदा उठा लेते हैं।

अप-टू-डेट रहने वाले, लेकिन हिसाब बराबर करने वाले

ये हमेशा ख़ुद को समय के साथ अपडेट रखते हैं, इसलिए इनका हर काम परफेक्ट लगता है। लेकिन जब किसी को कुछ देते हैं, तो उसकी भरपाई लेना भी जानते हैं।

September month born

यह भी पढ़ें - Pitru Paksha 2025: कब से शुरू हो रहे है पितृपक्ष, जानिए श्राद्ध की तिथियां और तर्पण की विधि


सितंबर में जन्मे लोगों की ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव (Ups and downs in the life of people born in September) 

करियर और प्यार – संतुलन की चुनौती

सितंबर में जन्म लेने वाले लोग ज़िंदगी में खूब मेहनत और संघर्ष करते हैं। अक्सर इनके जीवन में एक क्षेत्र चमकता है तो दूसरा खाली-खाली लगता है। अगर करियर बेहतरीन है तो प्यार अधूरा रह सकता है, और अगर प्यार भरपूर है तो शादी के मामले में रुकावटें सामने आ सकती हैं।

हमेशा नया पाने की चाह

इनके मन में हर वक्त कुछ नया पाने की लालसा रहती है। जब तक नई उपलब्धि न मिले, बेचैनी सी महसूस होती है। संतुष्ट रहना इनके स्वभाव का हिस्सा नहीं होता, और यही इन्हें कभी-कभी भीतर से थका देता है।

निजी जीवन में अधूरापन

रिश्तों और निजी सुखों के मामले में ये लोग अक्सर खुद को व्यस्तता और ज़िम्मेदारियों में बांध लेते हैं, जिससे जीवन के कई आनंद हाथ से छूट जाते हैं।

स्वभाव में थोड़ा बदलाव, तो बनें आदर्श इंसान

अगर ये लोग ज़रा-सा चिपकू या अत्यधिक उम्मीद रखने वाला रवैया छोड़ दें, तो ये अपने व्यवहार और गुणों से लोगों के दिलों में हमेशा याद किए जाएंगे।

करियर और टैलेंट की ताक़त (The power of career and talent)

कला, लेखन और विज्ञान में महारत

अक्सर सितंबर में जन्मे लोग गाने, लिखने, एडिटिंग या रिसर्च के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। इनकी सोच गहरी होती है, आइडियाज़ नए होते हैं और मेहनत इनका सबसे बड़ा हथियार।

यह भी पढ़ें - Jitiya Vrat 2025: जितिया व्रत कब और कौन रख सकता है? क्या है इस व्रत का महत्त्व एवं पूजा विधि

सितंबर में जन्मीं लड़कियों की खासियतें (Characteristics of girls born in September)

आत्मविश्वास और अहंकार का मेल

सितंबर में जन्मी लड़कियां बेहद खूबसूरत, समझदार और टैलेंटेड होती हैं। पर कई बार खुद को सबकुछ जानने वाली समझकर प्यार के मामले में गलत निर्णय ले लेती हैं। इन्हें सही इंसान पहचानने में देर हो जाती है और कभी-कभी गलत रिश्तों में खुद को फंसा बैठती हैं।

दिल साफ, पर गलतियां भारी

कई लड़कियों का दिल शीशे की तरह साफ होता है। दुनिया के छल-कपट से दूर ये तब शेरनी बन जाती हैं जब किसी के साथ अन्याय होता देखती हैं। मगर अफेयर्स में ये अक्सर भावनाओं में बहकर सबकुछ भूल जाती हैं, पर सामने वाले से हर बात का हिसाब लेने में पीछे नहीं रहतीं।

प्यार में पज़ेसिव, रिश्तों में नाज़ुक

प्यार को लेकर ये बेहद संवेदनशील और पज़ेसिव होती हैं। इनकी जुबान कभी कड़वी लग सकती है, लेकिन अंदाज़ में मिठास रहती है।

ज़रूरी सलाह (Important Advice for September Month Born)

इन लड़कियों (और लड़कों) के लिए सबसे अहम बात यह है कि सच्चे दोस्तों की क़दर करना सीखें। केवल ज़रूरत के समय लोगों का इस्तेमाल कर लेना और फिर आगे बढ़ जाना एक दिन इन्हें बिल्कुल अकेला कर सकता है।


आपके लिए शुभ संकेत (Good Omen For September Month Born People)

  • शुभ अंक – 7, 9 और 3 आपके लिए तरक्की और सौभाग्य के संकेत लाते हैं।
  • शुभ रंग – काला, सी-ग्रीन और सुनहरी छटा आपके आत्मविश्वास और आकर्षण को बढ़ाती है।
  • शुभ दिन – रविवार, बुधवार और गुरुवार को किए गए काम अक्सर उम्मीद से ज्यादा अच्छा फल देते हैं।
  • शुभ रत्न – पन्ना और मोती धारण करने से भाग्य मजबूत होता है और मन को शांति मिलती है।
  • उपयोगी सलाह – रोज़ाना पक्षियों को दाना डालें और घर में मछलियों की देखभाल करें, इससे आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ेगा।

Author: Dr. Sandeep Ahuja – Ayurvedic Practitioner & Wellness Writer

Dr. Sandeep Ahuja, an Ayurvedic doctor with 14 years’ experience, blends holistic health, astrology, and Ayurveda, sharing wellness practices that restore mind-body balance and spiritual harmony.