June 6, 2024 Blog

Haldi Tilak: माथे और गले पर रोजाना जरूर लगाएं हल्दी का तिलक, कार्यों में मिलेगी सफलता

BY : STARZSPEAK

संसार के रचयिता भगवान विष्णु और भगवान गणेश को हल्दी प्रिय है। सनातन धर्म में हल्दी का तिलक (Benefits of Haldi Tilak) लगाने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है। अक्सर लोग इस तिलक को अपने माथे और गर्दन पर लगाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस तिलक को लगाने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और उसके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।

Haldi Tilak Ke Fayde: सनातन धर्म में हल्दी को बहुत पवित्र माना जाता है। इसका उपयोग खाना पकाने और शुभ कार्यों में किया जाता है। भगवान विष्णु और गणेश जी को हल्दी प्रिय है। सनातन धर्म में हल्दी का तिलक लगाने की प्रथा प्राचीन काल से चली आ रही है। अक्सर लोग इस तिलक को अपने माथे और गर्दन पर लगाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस तिलक को लगाने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और उसके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं। आइए जानते हैं माथे और गर्दन पर हल्दी का तिलक लगाने से हमें किस तरह के फायदे मिलते हैं।

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: किसी से उधार न मांगे ये चीजें, वरना जीवन में बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Haldi Tilak
मिलते हैं ये फायदे
  • ऐसा माना जाता है कि माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और व्यक्ति को आर्थिक लाभ मिलता है।
  • पूजा-पाठ और शुभ कार्य के दौरान माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता मिलती है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गले पर हल्दी का तिलक लगाने से नकारात्मक प्रभाव दूर होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
  • इसके अलावा गर्दन और माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति के सभी रोग दूर हो जाते हैं और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता है।
  • मान्यता के अनुसार माथे और गर्दन पर हल्दी का तिलक लगाने से चेहरा कांतिमय हो जाता है।
  • अगर आप किसी संकट से जूझ रहे हैं तो अपने माथे पर हल्दी का तिलक लगाएं। इससे परेशानियों से राहत मिलेगी।
  • ऐसा माना जाता है कि माथे पर हल्दी का तिलक लगाने से व्यक्ति का मन शांत होता है और तनाव से राहत मिलती है।
तिलक लगाते समय इस मंत्र का करें जप

केशवानन्न्त गोविन्द बाराह पुरुषोत्तम । पुण्यं यशस्यमायुष्यं तिलकं मे प्रसीदतु ।।

कान्ति लक्ष्मीं धृतिं सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम् । ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम् ।। 

यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Home: घर की इस दिशा में रखें सोना-चांदी और गहने, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत