January 9, 2024 Blog

Lord Hanuman: मंगलवार के दिन ऐसे करें हनुमान जी की पूजा, जीवन के संकटों से मिलेगा छुटकारा

BY : Dr. Sandeep Ahuja – Ayurvedic Practitioner & Wellness Writer

Table of Content

सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-अर्चना को समर्पित है। मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का व्रत और पूजा करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन (Lord Hanuman) विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करता है। उसे बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है और उसे सभी कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही जीवन के हर संकट से मुक्ति मिलती है।

Hanuman Puja Vidhi: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-अर्चना को समर्पित है। मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का व्रत और पूजा करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करता है। उसे बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है और उसे सभी कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही जीवन के हर संकट से मुक्ति मिलती है।

यह भी पढ़ें - Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर बन रहे हैं दुर्लभ योग, जरुर करें ये 3 काम, सूर्य की तरह चमकेगा भाग्य

Lord Hanuman

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका जीवन सुखी रहे तो मंगलवार के दिन इस विधि से हनुमान जी की पूजा करें।

हनुमान जी की पूजा विधि / Lord Hanuman Puja Vidhi 

  • मंगलवार के दिन सुबह उठकर हनुमान जी को प्रणाम करें।
  • इसके बाद स्नान करें और हथेली में जल लेकर 'ॐ केशवाय नम:, ॐ नाराणाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ हृषीकेशाय नम: मंत्र का जाप करें।
  • अब 'ॐ गोविंदाय नमः' मंत्र जाप कर हाथ धो लें और साफ वस्त्र धारण करें।
  • अब मंदिर की साफ-सफाई कर गंगाजल का छिड़काव कर शुद्ध करें।
  • इसके बाद चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें।
  • अब हनुमान जी को वस्त्र पहनाएं और रोली, अक्षत और पुष्प अर्पित करें।
  • इसके बाद चमेली के तेल का दिया जलाएं।
  • हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ भी करें।
  • संकटमोचन हनुमान जी की आरती कर बूंदी के लड्डू का भोग लगाएं।
  • अंत में प्रसाद का वितरण करें।

हनुमान जी की पूजा के लाभ

मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन 'ओम श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

हनुमान पूजा सामग्री लिस्ट

  • गंगाजल
  • जल
  • रोली
  • अक्षत
  • पुष्प
  • फल
  • मिठाई
  • चमेली का तेल
  • बूंदी के लड्डू

यह भी पढ़ें - Ramlala Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर दुर्लभ 'इंद्र' योग समेत बन रहे हैं ये 7 अद्भुत संयोग

Author: Dr. Sandeep Ahuja – Ayurvedic Practitioner & Wellness Writer

Dr. Sandeep Ahuja, an Ayurvedic doctor with 14 years’ experience, blends holistic health, astrology, and Ayurveda, sharing wellness practices that restore mind-body balance and spiritual harmony.