सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-अर्चना को समर्पित है। मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का व्रत और पूजा करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन (Lord Hanuman) विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करता है। उसे बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है और उसे सभी कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही जीवन के हर संकट से मुक्ति मिलती है।
Hanuman Puja Vidhi: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवता की पूजा-अर्चना को समर्पित है। मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का व्रत और पूजा करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन विधिपूर्वक हनुमान जी की पूजा करता है। उसे बजरंगबली का आशीर्वाद मिलता है और उसे सभी कार्यों में सफलता मिलती है। साथ ही जीवन के हर संकट से मुक्ति मिलती है।अगर आप भी चाहते हैं कि आपका जीवन सुखी रहे तो मंगलवार के दिन इस विधि से हनुमान जी की पूजा करें।
मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से साधक के कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशियां आती हैं। साथ ही मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी (Lord Hanuman) की कृपा प्राप्त होती है। इस दिन 'ओम श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।