August 7, 2024 Blog

Sawan Somwar 2024: चौथे सोमवार की तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि

BY : STARZSPEAK

सनातन धर्म में सावन के सोमवार को भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी विधिपूर्वक पूजा करने की परंपरा है। माना जाता है कि इससे व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है। इसके अलावा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भी विधिपूर्वक व्रत रखा जाता है। आइए जानते हैं सावन के चौथे सोमवार व्रत (Sawan Somwar 2024) से जुड़ी जानकारी।

Sawan Somwar 2024: सावन का महीना सभी महीनों में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह महीना भगवान शिव को प्रिय है। सावन में पड़ने वाले सोमवार और मंगलवार को व्रत रखने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि महादेव की पूजा और व्रत करने से साधक के जीवन में खुशियां आती हैं और सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। आइए इस लेख में हम आपको सावन के चौथे सोमवार की तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में बताएंगे। 

यह भी पढ़ें - Sawan Vastu Tips: सावन में अपनाएं ये वास्तु टिप्स, कृपा बनाए रखेंगे भगवान शिव

sawan somwar 2024
सावन के चौथे सोमवार 2024 

सावन का चौथा सोमवार व्रत (Sawan Somwar 2024) शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाएगा। सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है. पंचांग के अनुसार इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 23 मिनट से 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:52 बजे तक रहेगा।

सावन सोमवार पूजा विधि

सावन के सोमवार (Sawan Somwar 2024) को सुबह जल्दी उठें और देवी-देवताओं का ध्यान करके दिन की शुरुआत करें। इसके बाद स्नान करें और सूर्य देव को जल चढ़ाएं। - अब चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं और भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति रखें. जल में दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। माता पार्वती को पान, पान, सुपारी और अक्षत आदि चढ़ाएं और सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। - अब देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें. इसके बाद खीर, फल और मिठाई आदि का भोग लगाएं। अंत में प्रसाद लोगों में बांट दें और गरीबों को श्रद्धानुसार दान करें।

सावन सोमवार पूजा सामग्री लिस्ट / Sawan Somwar 2024 Puja List
  • लाल या पीला गुलाल
  • दूध
  • अक्षत
  • कलावा
  • चिराग
  • फल, फूल, सफेद मिठाई
  • कनेर का फूल
  • पवित्र जल
  • गंगाजल
  • शहद
  • सफेद चंदन
  • भांग
  • धतूरा
  • बेल पत्र
  • धागा
  • कपूर
  • धूपबत्ती
  • घी
  • नया वस्त्र
  • पंचमेवा
  • प्रदोष व्रत कथा की पुस्तक
  • शिव चालीसा
  • शंख
  • घंटा
  • हवन सामग्री 
यह भी पढ़ें - Sawan: शिवलिंग पर 108 बेलपत्र चढ़ाने से बड़ी-से-बड़ी समस्या होगी दूर, जानिए विधि