सनातन धर्म में सावन के सोमवार को भगवान शिव के साथ माता पार्वती की भी विधिपूर्वक पूजा करने की परंपरा है। माना जाता है कि इससे व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर जाता है। इसके अलावा मनचाहे वर की प्राप्ति के लिए भी विधिपूर्वक व्रत रखा जाता है। आइए जानते हैं सावन के चौथे सोमवार व्रत (Sawan Somwar 2024) से जुड़ी जानकारी।
सावन का चौथा सोमवार व्रत (Sawan Somwar 2024) शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाएगा। सप्तमी तिथि 12 अगस्त को है. पंचांग के अनुसार इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 23 मिनट से 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा. वहीं, अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:52 बजे तक रहेगा।
सावन के सोमवार (Sawan Somwar 2024) को सुबह जल्दी उठें और देवी-देवताओं का ध्यान करके दिन की शुरुआत करें। इसके बाद स्नान करें और सूर्य देव को जल चढ़ाएं। - अब चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं और भगवान शिव और माता पार्वती की मूर्ति रखें. जल में दही, दूध, घी, शहद और गंगाजल मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। माता पार्वती को पान, पान, सुपारी और अक्षत आदि चढ़ाएं और सोलह श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। - अब देसी घी का दीपक जलाकर आरती करें और शिव मंत्रों का जाप करें. इसके बाद खीर, फल और मिठाई आदि का भोग लगाएं। अंत में प्रसाद लोगों में बांट दें और गरीबों को श्रद्धानुसार दान करें।