July 19, 2024 Blog

Jaya Parvati Vrat 2024: शिव-पार्वती की पूजा विधि और शुभ योग

BY : Diksha Kaushal – Relationship Astrologer & Compatibility Expert

Table of Content

हिंदू धर्म में जया पार्वती व्रत का खास महत्व है। यह शुभ दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि जो अविवाहित महिलाएं इस व्रत (Jaya Parvati Vrat 2024) को पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ रखती हैं उन्हें एक अच्छा जीवनसाथी प्राप्त होता है। इसके साथ ही देवी पार्वती उनकी सभी इच्छाएं पूरी करती हैं।

Jaya Parvati Vrat 2024: जया पार्वती व्रत का हिंदुओं में बहुत महत्व है। इसे गौरी व्रत भी कहा जाता है. यह पवित्र दिन भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा के लिए समर्पित है। इस वर्ष जया पार्वती व्रत आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि, 19 जुलाई 2024 को मनाया जाएगा। माना जाता है कि इस व्रत को करने से जीवन की सभी बाधाएं नष्ट हो जाती हैं। इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है, तो आइए जानते हैं इस दिन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें - 

यह भी पढ़ें - Sawan 2024: शिव अभिषेक के उपाय, साढ़े साती से मिलेगा छुटकारा

jaya parvati vrat 2024
शुभ योग

हिंदू कैलेंडर के अनुसार, रवि योग सुबह 05:35 बजे से 11:21 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही अमृत काल रात 08:39 बजे से रात 10:13 बजे तक रहेगा। वहीं विजय मुहूर्त दोपहर 02:45 बजे से 03:40 बजे तक रहेगा. इस दौरान पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

जया पार्वती व्रत 2024 पूजा विधि / Jaya Parvati Vrat Puja Vidhi 
  • सुबह जल्दी उठकर स्नान करें।
  • माता पार्वती और भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित करें और उनके समक्ष व्रत का संकल्प लें।
  • उनका विधिवत अभिषेक करें।
  • सफेद चंदन और कुमकुम का तिलक लगाएं।
  • फूल अर्पित करें।
  • बेलपत्र और शृंगार की सामग्री अर्पित करें।
  • देसी घी का दीपक जलाएं।
  • मिठाई, पांच फल और घर पर बना प्रसाद अर्पित करें।
  • पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ उनके वैदिक मंत्रों का जाप और आरती करें।
  • पूजा में हुई गलतियों के लिए क्षमायाचना करें।
शिव-पार्वती पूजन मंत्र / Jaya Parvati Vrat Pujan Mantra  
  1. ह्रीं गौर्य नम :

        है गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकर प्रिया।

        तथा मां कुरू कल्याणि कान्तकान्तां सुदुर्लभाम्।।

  1. ॐ नमः मनोभिलाषितं वरं देहि वरं ह्रीं ॐ गोरा पार्वती देव्यै नमः 
Author: Diksha Kaushal – Relationship Astrologer & Compatibility Expert

Diksha Kaushal is a marriage astrologer with 10+ years’ expertise in compatibility, birth-chart analysis, and numerology, guiding couples toward stronger, harmonious, and long-lasting relationships.