July 10, 2024 Blog

Skanda Sashti 2024: तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि जानें

BY : STARZSPEAK

स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय की विशेष पूजा करने की परंपरा है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। अगर आप भी भगवान कार्तिकेय की कृपा पाना चाहते हैं तो स्कंद षष्ठी के दिन भगवान कार्तिकेय की विधिवत पूजा करें और उन्हें भोग लगाएं। आइए जानते हैं जुलाई माह में पड़ने वाली स्कंद षष्ठी की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में।

Skanda Sashti 2024: हर माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी मनाई जाती है। यह त्यौहार भगवान शिव के पुत्र भगवान कार्तिकेय को समर्पित है। इस शुभ अवसर पर भगवान कार्तिकेय की पूजा करने की परंपरा है। इसके साथ ही शुभ फल की प्राप्ति के लिए व्रत भी रखा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान कार्तिकेय की पूजा करने से शत्रुओं का नाश होता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। 

यह भी पढ़ें - Sawan 2024: भगवान शिव ने नंदी को दिया था यह विशेष वरदान, पढ़ें इससे जुड़ी कथा 

Skanda Sashti 2024
स्कंद षष्ठी 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Skanda Sashti 2024 Date and Shubh Muhurat) 

पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 11 जुलाई को सुबह 10.03 बजे से शुरू होगी. वहीं, 12 जुलाई को दोपहर 12:32 बजे समाप्त होगी. ऐसे में स्कंद षष्ठी 11 जुलाई को मनाई जाएगी.

स्कंद षष्ठी पूजा विधि (Skanda Sashti Puja Vidhi)

स्कंद षष्ठी के दिन सुबह उठकर गंगाजल युक्त जल से स्नान करें। इसके बाद कपड़े पहनें और सूर्य देव को जल अर्पित करें। अगर आप किसी खास काम में सफलता पाना चाहते हैं तो व्रत रख सकते हैं। - अब भगवान कार्तिकेय का पंचोपचार और षोडशोपचार पूजन करके पूजन करें. इसके लिए चौकी पर कपड़ा बिछाकर कार्तिकेय की मूर्ति रखें। अब फल, फूल, दूध, दही, श्रीखंड, घी, अक्षत, धूप, दीप, हल्दी आदि चीजें चढ़ाएं। भगवान की आरती करें और कार्तिकेय चालीसा का पाठ करें और मंत्रों का जाप करें। अंत में फल, खीर और मिठाई आदि चीजों का भोग लगाएं.

इन मंत्रों का करें जप / Skanda Sashti Mantra

ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महा सैन्या धीमहि तन्नो स्कंदा प्रचोदयात:

देव सेनापते स्कंद कार्तिकेय भवोद्भव। कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते॥

ॐ शारवाना-भावाया नम: ज्ञानशक्तिधरा स्कंदा वल्लीईकल्याणा सुंदरा देवसेना मन: कांता कार्तिकेया नामोस्तुते। 

यह भी पढ़ें - Shaligram Puja: घर को तीर्थ बनाने के लिए करें इस मंत्र का जाप