July 3, 2024 Blog

Pradosh Vrat 2024: ऐसे करें शिव जी को प्रसन्न, दुख होंगे दूर

BY : STARZSPEAK

प्रदोष व्रत के दिन प्रदोष काल में भगवान शिव (Lord Shiv) और माता पार्वती की पूजा करने की परंपरा है। व्रत के दौरान महादेव की पूजा के बाद भगवान की आरती जरूर करें। धार्मिक मान्यता है कि प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) के दौरान आरती न करने से पूजा का पूरा फल नहीं मिलता है। आइये पढ़ते हैं शिव आरती.

Pradosh Vrat 2024: पंचांग के अनुसार हर माह की कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस साल आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष में प्रदोष व्रत आज यानी 03 जुलाई को है। मान्यता है कि त्रयोदशी के दिन भगवान महादेव और माता पार्वती की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में चल रही सभी प्रकार की मानसिक और शारीरिक परेशानियां जल्द ही दूर हो जाती हैं और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 

यह भी पढ़ें - Ganesh Puja: बुधवार को ऐसे करें श्री गणेश को प्रसन्न, समस्याओं का समाधान 

PRADOSH VRAT
प्रदोष व्रत 2024 डेट और शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 03 जुलाई को सुबह 07:10 बजे शुरू होगी. वहीं, इसका समापन 04 जुलाई को सुबह 05:54 बजे होगा. ऐसे में प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat 2024) 3 जुलाई को रखा जाएगा.

शिव जी की आरती (Lord Shiva Aarti)

जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।

ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव...॥


एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।

हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव...॥


दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।

त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव...॥


अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।

चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव...॥


श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।

सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव...॥


कर के मध्य कमंडलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।

जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव...॥


ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।

प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव...॥


काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।

नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव...॥


त्रिगुण शिवजीकी आरती जो कोई नर गावे ।

कहत शिवानन्द स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव...॥

।। Lord Shiva Aarti।।  


यह भी पढ़ें - Ashadha Gupt Navratri 2024: आजमाएं ये उपाय, जीवन में खुशियाँ आएँगी