Shivling Puja: सोमवार का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा को समर्पित है। इस दिन अगर सच्ची श्रद्धा से भोलेनाथ की पूजा की जाए तो वह सभी मनचाही मनोकामनाएं पूरी करते हैं। खैर, आज हम बात करेंगे कि महिलाओं को किस मुद्रा में शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए (Shivling Puja Rules), जो इस प्रकार है।
Shivling Puja Tips: सनातन धर्म में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन भगवान शिव के शिवलिंग स्वरूप की पूजा को लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन जरूर करना चाहिए। तो आइए जानते हैं-
ज्योतिष में इसे नंदी मुद्रा कहा जाता है, जिसमें व्यक्ति नंदी जी की तरह बैठता है। इस आसन में पहली और आखिरी उंगलियों को सीधा रखा जाता है, जबकि बीच की दो उंगलियों को अंगूठे से मिलाया जाता है। इस मुद्रा में भगवान शंकर (Shivling Puja) की पूजा करने से वे अत्यंत प्रसन्न होते हैं।
इससे जीवन में आने वाली सभी बाधाएं भी दूर हो जाती हैं। ऐसे में मांगी गई हर मनोकामना भगवान शिव की कृपा से पूरी होती है। इसलिए महिलाओं को इसी मुद्रा में पूजा करनी चाहिए।
।। ओम तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्र: प्रचोदयात ।।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
यह भी पढ़ें - Masik Durgashtami 2024: मासिक दुर्गाष्टमी पर 'सिद्ध' योग समेत बन रहे हैं ये 6 शुभ योग, प्राप्त होगा कई गुना फल