गुरुवार का दिन शास्त्रों में बहुत खास माना गया है। इस दिन गुरु देव बृहस्पति की पूजा की जाती है। ऐसे में अगर इस शुभ दिन पर कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। जिन लोगों की शादी (Love Marriage Ke Upay) में देरी हो रही है उन्हें इस दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए जो यहां दिए गए हैं। -

ऐसे में जिन लोगों की शादी में लगातार मुश्किलें आ रही हैं, उन्हें आज के दिन कुछ उपाय जरूर करने चाहिए, जो इस प्रकार है -
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर नहाएं। इसके बाद विधि-विधान से बृहस्पति देव की पूजा करें। इस उपाय को 7 गुरुवार (Guruwar Upay) करने से आपको विवाह से जुड़ी सभी समस्याओं से राहत मिलेगी, लेकिन ध्यान रखें कि इस दिन तामसिक चीजों का सेवन न करें।
केले के पेड़ पर हल्दी मिश्रित जल अर्पित करें। इसके बाद घी का दीपक जलाएं. साथ ही बृहस्पति देव के मंत्र 'ओम गुरवे नम:' या 'ओम बृहस्पतये नम:' का 108 बार जाप करें। यह उपाय लगातार 6 गुरुवार तक करें। इससे शीघ्र विवाह (Love Marriage Ke Upay) के योग बनेंगे।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों की शादी में दिक्कत आ रही है उन्हें गुरुवार के दिन पीले कपड़े पहनने चाहिए। इसके अलावा अपने पर्स में पीले रंग की चीजें जैसे पीले रंग के कपड़े, हल्दी की गांठ, बृहस्पति यंत्र रखें। इस उपाय (Upay) को कम से कम 11 गुरुवार तक करें, जल्द ही परिणाम मिलेगा।
यह भी पढ़ें - Masik Durgashtami 2024: मासिक दुर्गाष्टमी पर 'सिद्ध' योग समेत बन रहे हैं ये 6 शुभ योग, प्राप्त होगा कई गुना फल
Diksha Kaushal is a marriage astrologer with 10+ years’ expertise in compatibility, birth-chart analysis, and numerology, guiding couples toward stronger, harmonious, and long-lasting relationships.