
साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण - Surya Grahan 2023 14 अक्टूबर को लगने जा रहा है. भारतीय समय के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 08:34 बजे शुरू होगा और 2:24 बजे तक रहेगा. यह ग्रहण आश्विन मास की अमावस्या तिथि को लगने वाला है।
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, द्वीप समूह, अर्जेंटीना, क्यूबा, पेरू, उरुग्वे और ब्राजील में देखा जा सकेगा। यह सूर्य ग्रहण - Surya Grahan 2023 भारत में दिखाई नहीं देगा।
जब भी सूर्य ग्रहण - Surya Grahan 2023 लगता है तो उससे ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. फिर ग्रहण खत्म होने के बाद सूतक काल भी खत्म हो जाता है. ऐसे में 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण के दिन सुबह 8.34 बजे सूतक काल शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें - Chandra Grahan 2023: अक्तूबर में इस दिन लगेगा का साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं
Ankit Verma, an astrologer with 9+ years’ expertise, explains remedies like Ravivar ka Upay and grah shanti, empowering readers to overcome challenges and attract positivity, success, and balance.