ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कई ऐसे संकेत होते हैं जिनके पीछे कुंडली में मौजूद ग्रहों की स्थिति होती है। 12 घरों में नौ राशियों की चाल मनुष्य को या तो अपार धन और सम्मान दिलाती है या फिर सीधे आसमान से नीचे गिरा देती है। इन ग्रहों को नियंत्रित करने या उनके दुष्प्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष और रत्न विज्ञान में उपाय बताए गए हैं। ग्रहों और राशियों के अनुसार रत्न धारण - Panna Stone Benefits करने से व्यक्ति के जीवन की परेशानियां काफी हद तक कम हो सकती हैं।
रत्न शास्त्र के अनुसार पन्ना बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। इसे धारण करने से व्यक्ति को जीवन में अनेक सफलताएं प्राप्त होने की संभावना रहती है। यहां जानिए पन्ना रत्न पहनने के कई ज्योतिषीय फायदों के बारे में।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने वाले व्यक्ति पर यह रत्न चमत्कारी रूप से कार्य करता है। पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति बुद्धिमान एवं बुद्धिमान होता है। ये लोग कोई भी फैसला बहुत सोच-समझकर लेते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पन्ना रत्न धारण करने वाला व्यक्ति आर्थिक रूप से बहुत मजबूत होता है। पन्ना व्यवसाय में धन लाभ का योग बनाता है, जो लोग शेयर बाजार, बैंकिंग, कपड़ा आदि व्यवसाय या नौकरी से जुड़े हैं उन्हें पन्ना रत्न पहनने की सलाह दी जाती है।
पन्ना रत्न - Panna Stone Benefits बुध ग्रह का रत्न माना जाता है और बुध वाणी और बुद्धि का ग्रह माना गया है, इसलिए जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है, वह भाषण देने में प्रथम स्थान पर होता है. ये रत्न आपकी संचार क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है. पन्ना ना सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, बल्कि यह आपके विचारों को सहजता से दूसरों के सामने प्रस्तुत करने में भी मदद करता है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति पन्ना रत्न धारण करता है उसे किडनी, पेट, हृदय और मस्तिष्क से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलती है। पन्ना रत्न - Panna Stone Benefits त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है।
पन्ना पत्थर को राजसी पत्थर भी कहा जाता है। महारानी एलिजाबेथ इस रत्न को अपने आभूषणों में पहनती हैं। पन्ना धारण - Panna Stone Benefits करने वाला व्यक्ति जीवन में नाम और प्रसिद्धि कमाता है।
यह भी पढ़ें - Opal Stone Benefits : ओपल धारण करने की विधि और लाभ, जानें किन्हें करना चाहिए धारण