Hanuman Puja Mantra: हनुमान जी का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था और मंगल कारक देवता होने के कारण मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है।हिंदू कैलेंडर के ज्येष्ठ या जेठ के महीने में आने वाले प्रत्येक मंगलवार को महान मंगल माना जाता है। हनुमान जी की पूजा इन दिनों विशेष फलदायी मानी जाती है।लोग इस दिन भंडारा आदि का आयोजन भी करते हैं। हनुमान जी के कुछ मंत्रों का निर्माण किया है, जिनका जाप करने से आपको विशेष हनुमान जी की कृपा प्राप्त हो सकती है।
भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी त्रेतायुग से धर्म की रक्षा और भक्तों की पीड़ा को क्षण भर में दूर करने के लिए पृथ्वी पर निवास करते हैं।हनुमान जी उन देवताओं में से एक हैं जो जल्द ही प्रसन्न होंगे। तो यहां हम आपको कुछ ऐसे चमत्कारी मंत्र बता रहे हैं जो हनुमान जी को खुश कर देते हैं।मंत्रों का विधि से जप करे, शीघ्र ही हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी।
1 हं हनुमंते नम:।
यह मंत्र भयमुक्त करने वाला है। इस मंत्र के जाप से आप में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
2 नासे रोग हरैं सब पीरा।
जो सुमिरै हनुमत बल बीरा॥
यह चौपाई बीमारी को दूर करने वाली है, इसका 108 बार जाप करने से जटिल से जटिल रोग भी दूर हो जाते हैं।
3 श्री हनुमंते नम:।
यह मंत्र दर्द का इलाज है। रुद्राक्ष की माला से इसका जाप करना चाहिए।
4 ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।
शत्रु का नाश करने के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप किया जाता है।
5 महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते,
हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।
सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करना चाहिए।
Also, read: Indian traditional Prasad and its Significance - Puja Food
9 Common Spiritual Symbols - How To Use Them