May 10, 2021 Blog

यह 7 मंत्र बड़ी से बड़ी मुसीबत में भी करेंगे आपकी और आपके परिवार की रक्षा

BY : STARZSPEAK

1- गायत्री मंत्र: इस मंत्र में है वेदों का सार, जपने से मिलते हैं कई लाभ (Gayatri Mantra)

ॐ भूर्भव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्।

गायत्री मंत्र को वेदों में बड़ा ही चमत्कारी और फायदेमंद बताया गया है। वेदों की कुल संख्या चार है। इन चारों वेदों में गायत्री मंत्र का उल्लेख किया गया है। इस मंत्र के ऋषि विश्वामित्र हैं और देवता सविता हैं। माना जाता है कि इस मंत्र में इतनी शक्ति है कि नियमित तीन बार इसका जप करने वाले व्यक्ति के आस-पास नकारात्मक शक्तियां यानी भूत-प्रेत और ऊपरी बाधाएं नहीं फटकती हैं।

2- संपूर्ण महामृत्युंजय मंत्र, जानें जप विधि, अर्थ एवं इससे होने वाले लाभ (Mahamrityunjay Mantra)

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्धनान्मृ त्योर्मुक्षीय मामृतात्

महामृत्युंजय मंत्र का जाप विशेष परिस्थितियों में ही किया जाता है। अकाल मृत्यु, महारोग, धन-हानि, गृह क्लेश, ग्रहबाधा, ग्रहपीड़ा, सजा का भय, प्रॉपर्टी विवाद, समस्त पापों से मुक्ति आदि जैसे स्थितियों में भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है। इसके चमत्कारिक लाभ देखने को मिलते हैं। इन सभी समस्याओं से मुक्ति के लिए महामृत्युंजय मंत्र या लघु मृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाता है।

3- श्री गणेश के चमत्कारिक मंत्र : हर बाधा और विपत्ति का करेंगे अंत (Ganesh Mantra)

ॐ गं गणपतये नमः' का जप करने से सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।

mantra

4- शनि जयंती पर शनि की उलट चाल, इन 5 मंत्रों से दूर करें साढे़ .. (Shani Mantra)

ॐ शं शनैश्चरायै नम:
ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:
शनिवार को स्‍नान के बाद काले वस्‍त्र धारण करें और शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की प्रतिमा के सामने आसन लगाकर इस मंत्र का जप करें। आप चाहें तो घर में भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।

5- हर रविवार सूर्यदेव के इन मंत्रों का करें जाप, मनोकामना होती है पूर्ण  (Surya Mantra)

  • ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
  • ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
  • ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
  • ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
  • ॐ सूर्याय नम: ।
  • ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

6- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी। (Hanuman Mantra)

इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साथ ही मनोकामनाएं भी पूरी हो जाती हैं। इस मंत्र का जाप रोजाना किया जा सकता है।

7- इन सिद्ध मंत्रों का करें जाप, शीघ्र प्रसंन्न होंगे भगवान शिव (Shiv Mantra)

स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए शिवजी के मंत्र
  • सौराष्ट्रदेशे विशदेऽतिरम्ये ज्योतिर्मयं चन्द्रकलावतंसम्।
  • भक्तिप्रदानाय कृपावतीर्णं तं सोमनाथं शरणं प्रपद्ये ।।
  • कावेरिकानर्मदयो: पवित्रे समागमे सज्जनतारणाय।
  • सदैव मान्धातृपुरे वसन्तमोंकारमीशं शिवमेकमीडे।।