September 6, 2018 Blog

आपका बॉस आपकी मुठी में होगा ये टोटके करने से !

BY : Ankit Verma – Astrology & Spiritual Consultant

Table of Content

प्रोफेशनल लाइफ में ग्रोथ के लिए जितना जरुरी अच्छी जॉब का होना है उतना ही जरुरी एक अच्छा बॉस होना भी है ।  नौकरी पेशा लोग हमेशा अपने बॉस कोइंप्रेस और अपने वश में करने के फिराक में रहते है ताकि उनकी

 तरक्की होती रहे । जानते है ऐसे कुछ आसान से उपाय जिन्हे अपनाकर आप अपने बॉस को अपने वश में कर सकते है –

-      पुराने कपड़े से बनी हुई बत्ती और तेल से काजल बनाए, इस काजल को लगाकर बॉस के सामने  जाने से आपका बॉस आपसे और आपके काम सेइम्प्रेस होगा ।

-      40 दिन तक अपने बॉस का नाम लेते हुए एक लॉन्ग जलाएं और उसका धुआँ अपने पूरे घर में करे, 
ऐसा करने से वह आपके वश में होगा ।

-      पान का रस, गोमुत्र,  हल्दी, गाय का घी तथा सरसों को मिलाकर पेस्ट बना ले, रोजाना ऑफिस जाने से पहले इस पेस्ट से अपने माथे पर तिलक लगाले,  21 दिन तक ऐसा करने से आपका बॉस आपके वश में होगा ।

-      रविवार के दिन सूर्य भगवान को चीनी व चावल का भोग चढ़ाएं और इसका प्रसाद अपने बॉस को 
खिलाए ।

-      किसी भी रविवार को चीनी व चावल का भोग चढ़ाएं सूर्य भगवान को | इस प्रसाद को अपने बॉस को भी दे और साथ ही प्रतिदिन सूर्य देवता को अर्ध्यदें |

-      सफेद रंग के कपडे पर अपनी तर्जनी उंगली से अपने बॉस का नाम लिखे और उसके बाद उस पर थूके | ऐसा करने से यक़ीनन आपका बॉस आपके वशमें होगा ।

-      सरसो के कुछ दाने पुड़िया में बांधकर ऑफिस के जाए और सबकी नज़र से बचकर यह दाने बॉस की 
कुर्सी के ऊपर बिखेर दे, कुर्सी पर बैठते की आपकेबॉस का रवैया आपकी तरफ बदल जाएगा और वह आपसे प्रभावित होगा ।

Author: Ankit Verma – Astrology & Spiritual Consultant

Ankit Verma, an astrologer with 9+ years’ expertise, explains remedies like Ravivar ka Upay and grah shanti, empowering readers to overcome challenges and attract positivity, success, and balance.