नया साला प्रारम्भ हो चूका है और विवाह के योग्य युवक और युवतियाँ जिनका विवाह सम्बन्ध पक्का हो चुका है जानना चाहते है कि साल 2018 में विवाह के शुभ मुहूर्त कौनसे है ?
यदि ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो इस वर्ष विवाह के मुहूर्त बहुत ही कम है क्योकि इस वर्ष अधिक मास है, गुरु भी अस्त है तथा धनुमास के कारण विवाह के साय बहुत ही कम होंगे और काफी शादियों में पूजा करवाना आवशयक होगा । विवाह के लिए कन्या का गुरुबल देखा जाता है, आजकल गुरु कि स्थिति बदल गई है तथा गुरु अस्त चल रहे है । विवाह लड़का व लड़की के गुरुबल, चन्द्रबल व सूर्यबल के आधार पर निश्चित किया जाता है ।
जनवरी माह में विवाह के मुहूर्त बहुत ही कम है, कुछ मुहूर्त जैसे 22 जनवरी व 29 जनवरी के दिन ज्योतिषी के परामर्श करके विवाह संपन्न कर सकते है । फरवरी माह में 1, 2, 4, 11, 18, 19 तथा 25 फरवरी को मुहूर्त निकलता है तथा मार्च में 8, 9 तथा 12 मार्च को मुहूर्त है । अप्रैल में 19, 25, 26 और मई में 11, 16, 21, 23, 25, 27 तथा 31 मई को है, जून में 3, 8, 18, 20, 25 जून, जुलाई में 5, 6 तथा 15 जुलाई को मुहूर्त है, उसके बाद चातुर्मास प्रारम्भ होने से विवाह मुहूर्त नहीं निकलते । नवंबर में 18, 19, 25 तथा दिसंबर में 2, 3 तथा 10 दिसंबर को विवाह के मुहूर्त निकलते है । ज्योतिष गुरु वर वधु की कुंडली के अनुसार मुहूर्त निश्चित करते है, सभी के लिए सभी मुहूर्त शुभ नहीं होते ।