ज्योतिष शास्त्र में बारह रशिया होती है और हर राशि का अपना अलग महत्व होता है, अगर हम विवाह की दृष्टि से देखे तो हर व्यक्ति के लिए हर राशि शुभ प्रभाव नहीं देती । यदि राशि कम्पेटिबल हो तो विवाहित जीवन प्यार पूर्ण तरीके से व्यतीत होता है । जानते है किस राशि के लोग बनते है बेस्ट कपल -
यदि हम बात करे मिथुन तुला राशि की तो इस राशि के लोग फिजिकली व मेंटली एक दुसरे की कंपनी में कम्फर्टेबल महसूस करते है ।
वही सिंह व तुला राशि वाले लोगो के यदि आपस में विचार मिलते है तो ऐसे कपल ज़िन्दगी के अंत तक साथ निभाते है तथा समाज में मिल जुल कर रहना पसंद करते है ।
मेष व कुम्भ राशि के लोग बहुत ही हिम्मती व साहसी होते है, उन्हें एडवेंचर बहुत पसंद होता है । इन्हे अपने पार्टनर के साथ रहना बहुत ही अच्छा लगता है ।
वृषभ व वृश्चिक राशि के जातक एक दुसरे का बहुत सम्मान करते है, यदि दोनों में से कोई एक डिसिशन लेता है तो दूसरा उसे एक्सेप्ट कर लेता है । इन दोनों में कभी कोई वैचारिक मतभेद नहीं होता ।
वृषभ व कन्या राशि के लोग रिश्तो को बहुत महत्वपूर्ण स्थान देते है, यह परिवार व घर के लिए कोई भी त्याग करने को सदैव तत्पर रहते है ।
कन्या व मकर राशि के लोग अपना रिश्ता बहुत ही ईमानदारी व सच्चाई के साथ निभाते है इसलिए उनका रिश्ता बहुत ही मजबूत होता है ।