मेष - इस राशि के जातको का ब्रेकअप बहुत फ्रीक्वेंट होता है जिसका इनपे बहुत असर होता है और ये बहुत मुश्किल से अपने आप को सँभालते है लेकिन फिर भी इन्हे दोबारा प्यार हो जाता है ।
वृषभ- इस राशि के जातक रिलेशनशिप को बहुत सीरियसली निभाते है लेकिन अगर ये ब्रेकअप कर लेते है तो दोबारा पीछे मुड़के नहीं देखते ।
मिथुन- इस राशि के जातक अपने रिलेशनशिप को लेकर बहुत कंफ्यूज रहते है, कभी बहुत खुश रहते है और कभी अपने रिश्ते से बहुत मायूस हो जाते है, और यदि ब्रेकअप हो जाए तो इन्हे इस बात का अफ़सोस नहीं होता ।
कर्क- इस राशि के जातक का यदि ब्रेकअप हो जाए तो ये अपने पार्टनर को बहुत परेशान करते है और ब्रेकअप के बाद किसी पर भरोसा नहीं कर पाते ।
सिंह- इस राशि के जातक ब्रेकअप के बाद भी अपने पार्टनर का इंतज़ार करते रहते है ।
कन्या- इस राशि के जातक ब्रेअकप होने पर भी अपने पार्टनर के साथ रिश्ता ठीक करने की कोशिश में लगे रहते है ।
तुला - इस राशि के जातक ब्रेकअप के बाद मायूस हो जाते है और सोचते रहते है की शायद इनकी गलती की वजह से इनका रिश्ता टुटा, इनको आगे बढ़ने में समय लगता है ।
वृश्चिक - इस राशि के जातक ब्रेकअप तो एक्सेप्ट नहीं कर पाते और गुस्से में रहते है ।
धनु - इस राशि के जातक पे ब्रेकअप का कोई खास असर नहीं दिखता और ये नार्मल रहते है ।
मकर - इस राशि के जातक अपने ब्रेकअप पे दुखी होते है लेकिन उसे अच्छे से हैंडल करते है ।
कुंभ - इस राशि के जातक अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते है और ब्रेकअप के बाद खुद को संभाल नही पाते।
मीन- इस राशि के जातक ब्रेअकप से डिप्रेशन में जाते है लेकिन रिलेशनशिप को बचाने का ज़्यादा प्रयास नही करते।