July 26, 2017 Blog

राशि तत्व जो करते है आपकी लव लाइफ को प्रभावित !

BY : Diksha Kaushal – Relationship Astrologer & Compatibility Expert

Table of Content

लेखिका : रजनीशा शर्मा

भारत में प्राचीन काल से ही हम जानते है की हमारा शरीर पांच तत्वों से बना है ,यही पांच तत्व आकाश ,अग्नि ,वायु ,जल और पृथ्वी हमारे शरीर के साथ हमारे जीवन और स्वभाव को भी प्रभावित करते है | जिस तरह अग्नि और जल का मेल नहीं हो सकता उसी प्रकार इन तत्वों के प्रभाव में आने वाली राशि भी एक दूसरे के सम्पर्क में आने पर एक दूसरे का विरोध ही करते है इसी प्रकार आपके जीवन में आने वाला आपका पार्टनर यदि विरोधाभासी है तो आपका प्रेम संबंध प्रभावित होना सम्भव है आइये जानते है की आप किस राशि के साथ रहेंगे खुश -

 

अग्नि तत्व -

मेष ,सिंह और धनु राशि अग्नि तत्व की राशियाँ है | ये राशियाँ एक दूसरे को किसी भी अन्य राशियों की अपेक्षा बेहतर समझ सकती है ,और इनमे परस्पर आकर्षण भी देखा जाता है | अग्नि तत्व की राशियाँ अपने नाम के समान क्रोधी होती है | परन्तु उतने ही विशाल ह्रदय के साथ क्षमा का गुण भी रखते है ये बहुत ही साहसी होते है जोखिम उठाने को हरदम तैयार रहते है इनकी ऊर्जा किसी भी अन्य राशि से अधिक होती है | ये उत्तम स्वास्थ्य के स्वामी होते है | ये आदर्शवादी होते है | ये समाज में सदैव एक जागरूक व्यक्ति की भूमिका निभाते है | ये किसी भी कीमत पर https://www.meridianpint.com/touchless-menu/ गलत बर्दाश्त नहीं करते और किसी के भी खिलाफ उठ खड़े होते है |

 

पृथ्वी तत्व -

बृष , कन्या और मकर पृथ्वी तत्व की राशियाँ है | इनका आपसी तालमेल अन्य किसी भी राशि की अपेक्षा अधिक अच्छा होता है | ये रूढ़िवादी होते है ,भावुक होते है और भौतिकता और प्रकृति प्रेमी होते है | हर तरह की परिस्थिति में स्थिर चित्त रहते है | और अपनों का साथ निभाने में कभी पीछे नहीं हटते |

 

जल तत्व -

कर्क ,वृश्चिक और मीन राशि जल तत्व की राशियाँ है , और इनका आपसी तालमेल सबसे बेहतर होता है | ये बहुत अधिक संवेदनशील होते है और भावुक होते है | ये अच्छी स्मरणशक्ति के स्वामी होते है ये दूसरे व्यक्तियों को सहज वातावरण देने में निपुण होते है | ये कई रहस्यों को अपने ह्रदय में समेटे रहते है | ये अपनी कमियों को आसानी से स्वीकार कर लेते है | ये किसी घटना या बात का विस्तृत वर्णन करते और समझते है | ये जड़ो से अधिक जुड़े रहते है और किसी अन्य की अपेक्षा अपने परिवार को अधिक महत्व देते है कभी कभी ये पत्नी और बच्चो से अधिक महत्व अपने माता पिता और भाई बांधवो को देते है |

 

वायु तत्व -

मिथुन ,तुला और कुम्भ वायु तत्व की राशियाँ है और इनका भी आपसी तालमेल अन्य किसी राशि की अपेक्षा बेहतर होता है | ये लोगो के अनुसार स्वयं को ढालने में निपुण होते है किन्तु इनका अपना स्वभाव और पहचान कभी नहीं बदलती | ये शरीर की अपेक्षा मानसिक रूप से अधिक मजबूत होते है | ये कल्पनाशील होते है | ये कलात्मक एवं तार्किक होते है | ये सदा प्रयत्नशील रहते है अच्छे चिंतक एवं मैनेजमेंट की अच्छी समझ रखते है | ये कई प्रतिभाओं के स्वामी होते है | ये अच्छे सलाहकार भी होते है |

Author: Diksha Kaushal – Relationship Astrologer & Compatibility Expert

Diksha Kaushal is a marriage astrologer with 10+ years’ expertise in compatibility, birth-chart analysis, and numerology, guiding couples toward stronger, harmonious, and long-lasting relationships.