पंचांग के अनुसार, जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त (Janmashtami 2024) को है. श्री कृष्ण जन्माष्टमी को पूरे देश में एक उत्सव के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लड्डू गोपाल का विशेष श्रृंगार किया जाता है। अगर आप भी लडडू गोपाल को प्रसन्न करना चाहते हैं तो इस लेख में बताई गई चीजों से लडडू गोपाल का अभिषेक करें।

पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03:39 बजे शुरू होगी और अगले दिन 27 अगस्त को सुबह 02:19 बजे समाप्त होगी. मान्यता के अनुसार कृष्णजन्माष्टमी (Janmashtami 2024) के दिन आधी रात को भगवान श्री कृष्ण का अवतरण हुआ था। ऐसे में 26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इस दिन पूजा करने का शुभ समय 27 अगस्त को दोपहर 12:01 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक है।
दैनिक पूजा के दौरान लड्डू गोपाल का विधिपूर्वक अभिषेक किया जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार कच्चे दूध से लड्डू गोपाल का अभिषेक करना बहुत शुभ माना जाता है। इसके बाद देसी घी और शहद से अभिषेक करें। अब दही और गंगाजल से लड्डू गोपाल का अभिषेक संपन्न करें. इस दौरान आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि अभिषेक के दौरान (Janmashtami 2024) अपने हाथों पर लगे घी और शहद आदि को अभिषेक पात्र में न धोएं। ये सभी चीजें शंख की सहायता से अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि अगर आप इन चीजों से लड्डू गोपाल का अभिषेक करेंगे तो आपके कान्हा जी सोने की तरह चमक उठेंगे।
Neha Jain is a festival writer with 7+ years’ experience explaining Indian rituals, traditions, and their cultural meaning, making complex customs accessible and engaging for today’s modern readers.