कभी कभी जीवन जैसा हम चाहते है वैसा नहीं बीतता ,यदि दाम्पत्य जीवन शांत एवं सुखी न हो इसका दुष्प्रभाव सम्पूर्ण जीवन पर होने लगता है ,और बच्चो को यदि सहज वातावरण न मिले तो उनका भविष्य खतरे में पड सकता है |थोड़ा बहुत रूठना मनाना तो हर घर में होता है किन्तु यदि ये प्यार झगडे में बदल जाये तो दुनिया ही बदल जाती है आइये जानते है ऐसे ही छोटे छोटे उपाय जिन्हे आप आसानी से कर पाए और जिनसे आप घर में शांत वातावरण बना सकते है -
* भगवान् गणेश को दूब चढ़ाने से वैवाहिक जीवन सुखी बनता है ,पति पत्नी का रिश्ता सौहार्द्र पूर्ण बना रहता है |
* घर में तुलसी का पौधा लगाए और रविवार को छोड़कर प्रतिदिन इसमें जल दे ,इससे भी घर की खोई हुई सुख शांति लौट आएगी |
* मंगलवार के दिन हनुमान जी पर सिन्दूर चढ़ाने से पति की आयु भी लम्बी होती है और वैवाहिक जीवन भी सुखी रहता है |
* सुबह जब घर में पूजा करे तो धूप और कपूर अवश्य जलाये ,ये घर से नकारात्मक ऊर्जा को नष्ट करेगा और घर में सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा |
* घर में यदि किसी भी प्रकार का विवाद हो तो सुंदर कांड के पाठ से बहुत लाभ होता है |
* माँ शक्ति का सप्तसती पाठ भी घर में सुख शांति और बहरी आपदाओं से मुक्ति दिलाता है |
*साफ़ रसोई से गाय के लिए पहली रोटी अवश्य निकले ,सभी विवाद दूर होंगे |
* मछलियों को आटे की छोटी छोटी गोलिया बनाकर खिलाये ,घर की सुख शांति बढ़ेगी |
Diksha Kaushal is a marriage astrologer with 10+ years’ expertise in compatibility, birth-chart analysis, and numerology, guiding couples toward stronger, harmonious, and long-lasting relationships.