March 27, 2024 Blog

Shyam Charano Me Dedo Thikana Shyam Bhajan Lyrics in Hindi

BY : Ankit Verma – Astrology & Spiritual Consultant

Table of Content

Shyam Charano Me Dedo Thikana Shyam Bhajan Lyrics in Hindi

दोहा –
देख लिए दुनिया के सब सुख,

देखि दुनिया दारी,

अपने और पराए देखे,

देखि रिश्तेदारी,

पेट भर गया है इन सबसे,

तोडा है दिल सबने,

तभी तो आया लख्खा शरण में,

ओ खाटु श्याम बिहारी ||


श्याम चरणों में दे दो ठिकाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए,

हां तू छलिया छैल छबीला है,

तू नटखट रंग रंगीला है,

तेरी सांवरिया सूरत प्यारी,

तुझपे जाऊँ मैं बलिहारी,

जग कहे मुझे तेरा दीवाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए,

श्याम चरणों मे दे दो ठिकाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए || ||


यह भी पढ़ें - Khatu Shyam Ji Ki Aarti: खाटू श्याम जी की आरती के जानिए लाभ और महत्व

Shyam Charano Me Dedo Thikana Shyam Bhajan Lyrics in Hindi

जिसको तू दर पे बुलाए ऐ सांवरिया,

दर से ना खाली लौटाए हे सांवरिया,

जिसको तू दर पे बुलाए ऐ सांवरिया,

दौलत शोहरत बंगला गाडी,

बाँट दो सबको महल अटारी,

मुझे भक्ति का दे दो खजाना,

श्याम चरणों मे दे दो ठिकाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए || ||

दुनिया में जिनसे,

दिल लगाया है सांवरिया,

धोखा हूँ उसी से मैं खाया,

मेरे सांवरिया,

दुनिया में जिनसे,

दिल लगाया है सांवरिया,

देख लिया है है मैंने कान्हा,

मतलब का है सारा जमाना,

अपनी सेवा में मुझको लगाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए || ||

क्या मैं बतलाऊँ क्या पिया है,

मुझे सांवरिया,

दुनिया का हर सुख दे दिया है,

तूने सांवरिया,

लगाके पर मुझे ऊँचा उड़ा दिया तुमने,

मैं क्या था और मुझे क्या,

बना दिया तूने सांवरिया,

दुनिया का हर सुख दे दिया है,

तूने सांवरिया,

ये लख्खा पूछे तुमसे मेरे कान्हा,

कब होगा मेरे घर आना,

बेधड़क को तुम दर्शन दिखाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए || ||

श्याम चरणों में दे दो ठिकाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए,

हां तू छलिया छैल छबीला है,

तू नटखट रंग रंगीला है,

तेरी सांवरिया सूरत प्यारी,

तुझपे जाऊँ मैं बलिहारी,

जग कहे मुझे तेरा दीवाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए,

श्याम चरणों मे दे दो ठिकाना,

मुझे ना कुछ और चाहिए || ||


यह भी पढ़ें - Shri Krishna Puja: मनचाहा मिलेगा आशीर्वाद, ऐसे करें भगवान कृष्ण को प्रसन्न

Author: Ankit Verma – Astrology & Spiritual Consultant

Ankit Verma, an astrologer with 9+ years’ expertise, explains remedies like Ravivar ka Upay and grah shanti, empowering readers to overcome challenges and attract positivity, success, and balance.