भगवान श्री राम भगवान विष्णु के अवतार हैं। उनका जन्म त्रेतायुग में वैवस्वत मन्वंतर के 23वें चतुर्युग में हुआ था। वाल्मिकी रामायण के अनुसार, भगवान राम का जन्म राजा दशरथ और रानी कौशल्या से हुआ था। वह अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न उनसे छोटे थे।
भगवान श्री राम भगवान विष्णु के अवतार हैं। उनका जन्म त्रेतायुग में वैवस्वत मन्वंतर के 23वें चतुर्युग में हुआ था। वाल्मिकी रामायण के अनुसार, भगवान राम (Rama Rama Ratte Ratte Bhajan Lyrics) का जन्म राजा दशरथ और रानी कौशल्या से हुआ था। वह अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न उनसे छोटे थे। भगवान राम ने अपने जीवन में सभी मर्यादाओं का पालन किया, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम कहा जाता है। आज भी लोग उनके अच्छे आचरण से प्रेरणा लेते हैं।

रामा रामा रटते रटते बीती रे उमरिया |
रघुकुल नंदन कब आवोगे, भिलणी की डगरिया ।।
(तर्ज: नगरी नगरी द्वारे द्वारे…)
मैं भिलनी सबरी की जाई, भजन भव नहीं जाकूँ रे ।
राम तुम्हारे दरसन के हित, वन में जीवन काटूँ रे |
चरण कमल से निर्मल कर दो, दासी की झुंपड़िया ।।
रोज सवेरे वन में जाकर, रास्ता साफ कराती हूँ ।
अपने प्रश्नु के खातिर वन से, चुन चुन के फल लाती हूँ ।
मीठे मीठे बेरन की भर , ल्याई मैं छबड़िया |।
सुन्दर श्याम सलोनी सूरत नैनो बीच बसाऊँगी ।
पद पंकज की रज धर मस्तक, चरणों में सीस नवाऊँगी ।
प्रभुजी मुझको भूल गये क्या, दासी की खबरीया ।।
नाथ तुम्हारे दरशनके हित, मैं अबला एक नारी हूँ ।
दरसन बिन दोऊ नैना तरसे, दिलकी बड़ी दुख्यारी हूँ ।
मुझको दरसन देवो रामा, डालो म्हारे नजरिया ।।
।। Rama Rama Ratte Ratte Bhajan Lyrics।।
यह भी पढ़ें - Nitin Mukesh Shree Ram Stuti lyrics: रोजाना करें इस स्तुति का पाठ, जीवन के दुख-दर्द से मिलेगी निजात
Dr. Rahul Nair, with 15+ years in student counseling, integrates psychology and spirituality to guide learners toward aligned educational paths, personal growth, and meaningful success in life.