शिक्षा पूरी होने पर व्यक्ति अपने कैरियर के बारे में सोचता है, कुछ लोग अपना खुद का व्यवसाय करते है और कुछ लोग नौकरी करते है । सरकारी नौकरी से व्यक्ति का रुझान अधिक हो जाता है क्युकी सरकारी नौकरी व्यक्ति को स्थिरता देती है, जानते है कुंडली में वह कौन से योग है जो सरकारी नौकरी के लिए अनुकूल होते है ।
१) यदि किसी जातक की कुंडली में दशम भाव में मकर राशि में मंगल हो या मंगल अपनी राशि में बलवान होकर प्रथम, चतुर्थ, पंचम, सप्तम, नवम या दशम में स्थित हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है ।
२) यदि मंगल स्वराशि का हो या मित्र राशि का हो तथा दशम में स्थित हो या मंगल और दशमेश की युति हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है ।
३) चंद्र केंद्र या त्रिकोण में बली हो तो सरकारी नौकरी का योग बनाता है ।
४) यदि सूर्य बलवान होकर दशम में स्थित हो या सूर्य की दृष्टि दशम पर हो तो जातक सरकारी नौकरी में जाता है ।
५) यदि जातक की कुंडली में वृष लग्न हो तथा चन्द्रमा पर गुरु की दृष्टि हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है, इसी तरह तुला राशि में शुक्र तथा मेष राशि में मंगल भी सरकारी नौकरी देते है ।
६) यदि किसी जातक की कुंडली में लग्न में गुरु या चौथे भाव में गुरु हो या दशमेश ग्यारहवे भाव में स्थित हो तो सरकारी नौकरी का योग बनता है ।
७) यदि जातक की कुंडली में दशम भाव पर सूर्य, मंगल या गुरु की दृष्टि पड़े तो यह सरकारी नौकरी का योग बनता है ।