December 20, 2023 Blog

Magh Maas 2024: कब से शुरू हो रहा है माघ का महीना? जानें इन दिनों में क्या करें, क्या न करें

BY : STARZSPEAK

Magh Month 2024 start date: माघ मास को स्नान, दान और तप के लिए बहुत महत्वपूर्ण महीना माना जाता है। माघ माह में सूर्य देव, मां गंगा और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने से पुण्य मिलता है। कहा जाता है कि भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है। साल 2024 में माघ महीना 21 जनवरी से शुरू होगा और 19 फरवरी 2024 तक रहेगा। माघ महीना हिंदू धर्म में पवित्र महीना माना जाता है। इस माह को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करने से पाप कर्मों से मुक्ति मिल जाती है।

magh month

माघ के महीने में क्या करें 

  • माघ के महीने में आप शनि दोषों से मुक्ति के लिए काले तिल का दान करें। 
  • राहु दोष से मुक्ति के लिए गर्म कपड़े या कंबल का दान करें। 
  • माघ मास में व्यक्ति को ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करना चाहिए। 
  • इस माह में आलस्य करना, अधिक देर तक सोना और स्नान न करने से सेहत से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। 
  • माघ मास के सभी दिनों में आप तुलसी की पूजा करें और गीता का पाठ करें। आपको ईश्वर की कृपा प्राप्त होगी। 
  • माघ माह में गंगा स्नान करने से पाप मिट जाते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। 
  • कल्पवास की शुरुआत मां तुलसी और भगवान शालिग्राम के पूजन से होता है।

माघ के महीने में क्या न करें 

  • शास्त्रों में माघ के महीने में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिसे भूलकर भी नहीं करना चाहिए। 
  • माघ मास में मूली का सेवन नहीं करना चाहिए।  
  • माघ मास में तामसिक भोजन और मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।  
  • इसके अलावा माह में असत्य और किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। 

यह भी पढ़ें - Makar Sankranti 2024: 14 या 15 जनवरी कब है मकर संक्रांति, यहां जानें सही तिथि