Griha Pravesh 2024 Shubh Muhurat: अगर आप 2024 में नया घर खरीदने की सोच रहे हैं या नए घर में प्रवेश के लिए शुभ समय की तलाश में हैं? तब आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि यहां आपको 2024 में गृह प्रवेश मुहूर्त की पूरी लिस्ट मिलेगी.
Griha Pravesh Muhurat In 2024 (गृह प्रवेश मुहूर्त 2024): हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य शुभ मुहूर्त में ही किया जाता है। इसके पीछे मान्यता यह है कि अगर कोई भी काम शुभ मुहूर्त में किया जाए तो वह काम बिना किसी बाधा के पूरा हो जाता है। इससे अच्छे परिणाम मिलने की संभावना भी बढ़ जाती है. अगर आप 2024 में गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त तलाश रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इस साल आपको इस काम के लिए कई शुभ मुहूर्त मिलेंगे। यहां देखें 2024 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्तों की सूची।
यह भी पढ़ें - Happy New Year 2024: नए साल में तुलसी के करें ये उपाय, बदल जाएगी आपकी किस्मत
शास्त्रों के अनुसार गृह प्रवेश के लिए माघ, फाल्गुन, वैशाख और ज्येष्ठ माह सर्वोत्तम माने गए हैं। जबकि आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद और आश्विन माह में गृह प्रवेश नहीं किया जाता है। क्योंकि यह काल सभी देवी-देवताओं के शयन का काल होता है। इसके अलावा पौष माह में भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता है। मंगलवार को छोड़कर आप सभी दिन गृह में प्रवेश कर सकते हैं. किसी भी माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी और त्रयोदशी तिथियां गृह प्रवेश के लिए शुभ होती हैं।
कई लोग आधे-अधूरे बने घर में गृह प्रवेश करते हैं लेकिन यह सही नहीं माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, जब तक घर (Griha Pravesh) में दरवाजे न लग जाएं और घर की छत पूरी तरह से न बन जाए तब तक गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए। पूर्णिमा, अमावस्या और ग्रहण के समय घर में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें - Amavasya 2024 Date List: साल 2024 में अमावस्या कब-कब है ? यहां देखें पूरी लिस्ट