इस बार दिनभर लक्ष्मी पूजा कर सकते हैं, लेकिन सिंह लग्न में इस पूजा का विशेष महत्व है. 11.51 से 2.04 तक सिंह लग्न है. यह उत्तम समय है पूजा के लिए. उन्होंने कहा कि दिवाली में अपने घरों की सफाई जरूर करें. अगर आप अपने घर की सफाई नहीं करते हैं तो लक्ष्मी वास नहीं करती है. मां लक्ष्मी गंदगी में वास नहीं करती है. आपको बता दें कि शास्त्र के अनुसार आप दिनभर पूजा कर सकते हैं.
वहीं मां लक्ष्मी की पूजा अगर कमल फूल से करते हैं तो अधिक फल की प्राप्ति होती है. खिला हुआ पुष्प ही मां को अर्पण करें जिससे आपके भाग्य हमेशा खुले रहेंगे. वहीं आपको बता दें कि पहले धरती पर सिर्फ अंधेरा था, तभी तेज प्रकाश के साथ कमल पर बैठी देवी प्रकट हुईं थी. कहा जाता है कि वो मां लक्ष्मी थीं. उनके प्रकाश से ही पूरा संसार बना. उस दिन के रात से ही लक्ष्मी पूजन शुरू हुआ.
यह भी पढ़ें - Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर