November 6, 2023 Blog

Diwali 2023: इस बार पूजा के 3 शुभ मुहूर्त, सिंह लग्न में मां लक्ष्मी की करें आराधना, बदल जाएगी जिंदगी

BY : STARZSPEAK

Diwali 2023: दिवाली को लेकर लोगों में अभी भी संशय बना हुआ है. कुछ जगहों पर 12 नवंबर को तो कुछ जगहों पर 13 नवंबर को दिवाली मनाई जा रही है. StarzSpeak के पंडित ने बताया कि इस साल दिवाली 12 नवंबर को मनाई जाएगी. इस वर्ष कार्तिक कृष्ण अमावस्या तिथि प्रदोष काल और रात्रि में पड़ने के कारण दिवाली 12 नवंबर यानी रविवार को मनाई जाएगी। लक्ष्मी पूजन के लिए तीन शुभ समय बताए गए हैं। इसमें स्थिर कुंभ लग्न दिन में 12:45 से 2:16 बजे तक और दूसरा शाम 5:13 से 7:17 बजे तक है. जबकि तीसरा स्थिर लग्न रात्रि 11.51 बजे से 2.04 बजे तक बताया गया है। इस बार की दिवाली खास है.

diwali 2023

उत्तम पूजा का यह है समय / Diwali 2023 

इस बार दिनभर लक्ष्मी पूजा कर सकते हैं, लेकिन सिंह लग्न में इस पूजा का विशेष महत्व है. 11.51 से 2.04 तक सिंह लग्न है. यह उत्तम समय है पूजा के लिए. उन्होंने कहा कि दिवाली में अपने घरों की सफाई जरूर करें. अगर आप अपने घर की सफाई नहीं करते हैं तो लक्ष्मी वास नहीं करती है. मां लक्ष्मी गंदगी में वास नहीं करती है. आपको बता दें कि शास्त्र के अनुसार आप दिनभर पूजा कर सकते हैं.

ऐसे खुला रहेगा आपका भाग्य / Diwali 2023 

वहीं मां लक्ष्मी की पूजा अगर कमल फूल से करते हैं तो अधिक फल की प्राप्ति होती है. खिला हुआ पुष्प ही मां को अर्पण करें जिससे आपके भाग्य हमेशा खुले रहेंगे. वहीं आपको बता दें कि पहले धरती पर सिर्फ अंधेरा था, तभी तेज प्रकाश के साथ कमल पर बैठी देवी प्रकट हुईं थी. कहा जाता है कि वो मां लक्ष्मी थीं. उनके प्रकाश से ही पूरा संसार बना. उस दिन के रात से ही लक्ष्मी पूजन शुरू हुआ.

यह भी पढ़ें - Diwali 2023 Upay: इस दिवाली करें ये 10 महाउपाय, धन-धान्य से भर जाएगा घर