दिवाली एक ऐसा त्योहार है जिसका धार्मिक ही नहीं बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी है। इस साल दिवाली का त्योहार 10 नवंबर को धनतेरस से शुरू होगा और 15 नवंबर को भाई दूज पर खत्म होगा.
Diwali 2023 Ke Upay: दिवाली एक ऐसा पर्व है जिसका न सिर्फ धार्मिक बल्कि ज्योतिषीय महत्व भी है।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, दिवाली श्री राम और माता सीता के वनवास से लौटने की खुशी में मनाई जाती है। वहीं ज्योतिष शास्त्र में दिवाली की रात को विशेष स्थान दिया गया है। दिवाली की रात को सर्व सिद्धि की रात भी कहा जाता है। इस साल दिवाली का त्योहार 10 नवंबर को धनतेरस से शुरू होगा और 15 नवंबर को भाई दूज पर खत्म होगा. अगर दिवाली के दिन कुछ ज्योतिषीय उपाय किए जाएं तो उनका फल जरूर मिलता है और लाभ भी होता है। आइए जानते हैं दिवाली के दिन किए जाने वाले 10 महाउपाय के बारे में।
दिवाली - Diwali 2023 के दिन 11 कौड़ियां लेकर उन्हें लाल कपड़े में लपेट लें और फिर तिजोरी में रख दें। इससे धन में वृद्धि होगी।
दिवाली के दिन न सिर्फ लक्ष्मी-गणेश बने सिक्के की पूजा करें बल्कि चांदी के सिक्के को भी मंदिर में विधिवत स्थापित करें।
इस दिन लाल कलश में नारियल और आम के पत्ते डालें। कलश पर रोली से स्वस्तिक बनाएं। कलश पर अखंड दीपक रखें
यह भी पढ़ें - Diwali 2023 Date: किस दिन है दिवाली? यहां जानें 5 दिन के दीपोत्सव पर्व की महत्वपूर्ण तिथियां
दिवाली - Diwali 2023 के दिन सातमुखी दीपक लक्ष्मी-गणेश के सामने, फिर तिजोरी के सामने (तिजोरी में ये चीजें रखें) और फिर अंत में मुख्य द्वार पर स्थापित करें।
दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार, मंदिर के सामने और घर की बालकनी इन 3 जगहों पर रंगोली बनाने से घर में समृद्धि आती है।
दिवाली के दिन पूजा के बाद दीपक में 5 कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और नकारात्मकता का नाश होता है।
दिवाली - Diwali 2023 के दिन पान के 5 पत्तों में 5 लौंग रखकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं और फिर घर की पूर्व दिशा में उसे मौली से बांधका लटकाएं।
दिवाली के दिन लक्ष्मी या गणेश यंत्र की मंदिर में स्थापना करने से जीवन के सभी दुखों का अंत होता है और सफलता मिलती है।
दिवाली के दिन घर के पांच कोनों में छोटे-छोटे कलश में चावल भरकर रखें और दिवाली के अगले दिन उन कलश को दान कर दें।
आप भी यहां इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से दिवाली - Diwali 2023 के दिन इन उपायों को आजमाकर कई लाभ और मां लक्ष्मी एवं श्री गणेश की कृपा पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Vishwakarma Jayanti 2023 Date: कब मनाई जाएगी विश्वकर्मा जयंती, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का महत्व