September 28, 2023 Blog

Hanuman Ji Ki Aarti lyrics: जीवन में पाना चाहते हैं अपार सफलता, तो इस तरह से कीजिए हनुमान जी की आरती

BY : Ankit Verma – Astrology & Spiritual Consultant

Table of Content

भक्त शिरोमणि हनुमान जी एक ऐसे देवता हैं जिनका नाम लेते ही व्यक्ति के अंदर का भय दूर हो जाता है। भक्ति, शक्ति और बुद्धि के पराक्रमी देवता हनुमान जी श्री राम जी (Hanuman Ji Ki Aarti) के परम भक्त हैं। उनके मुख से सदैव श्री राम जी का नाम निकलता रहता है।

Hanuman Ji Ki Aarti lyrics: हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं, इसलिए हनुमान जी को 'संकटनाशक' भी कहा जाता है। मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है। हनुमान जी की पूजा के बाद आरती की जाती है। अवश्य करें। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय जो भक्त सच्चे मन से हनुमान जी से बल, बुद्धि और विवेक मांगते हैं, हनुमान जी उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, तो अंत में भूलकर भी न भूलें। हनुमान जी की संपूर्ण आरती करें। इस लेख में देखें हनुमान जी की संपूर्ण आरती।

यह भी पढ़ें - Hanuman Mantra: मंगलवार के दिन पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप, सभी संकटों से मिलेगी निजात

hanuman ji ki aarti
हनुमान जी की आरती: Hanuman Ji Ki Aarti lyrics
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की।। 
जाके बल से गिरिवर कांपे। रोग दोष जाके निकट न झांके।।
अंजनि पुत्र महाबलदायी। संतान के प्रभु सदा सहाई।।

दे बीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारी सिया सुध लाए।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई।।

लंका जारी असुर संहारे। सियारामजी के काज संवारे।। 
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आणि संजीवन प्राण उबारे।।
 
पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखाड़े।। 
बाएं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे।।
 
सुर-नर-मुनि जन आरती उतारे। जै जै जै हनुमान उचारे।।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई।।
 
लंकविध्वंस कीन्ह रघुराई। तुलसीदास प्रभु कीरति गाई।।

हनुमान जी की आरती के लाभ / Hanuman Ji Ki Aarti

हनुमान जी की आराधना से जीवन की सभी कठिन यात्राएं दूर हो जाती हैं, इसलिए हनुमान जी को 'संकट विनाशक' भी कहा जाता है। हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार को विशेष महत्व दिया जाता है। हनुमान जी की पूजा के बाद आरती अवश्य करें। हनुमान चालीसा का पाठ करते समय, जो भक्त शुद्ध मन से हनुमान जी से बल, बुद्धि और विवेक मांगते हैं, हनुमान जी उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं। यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं तो अंत में हनुमान जी की संपूर्ण आरती अवश्य करें। इस लेख में आप हनुमान जी की संपूर्ण आरती पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें - यहाँ जानिए हनुमान जी के शक्तिशाली मंत्रो का संग्रह (Shree Hanuman Mantra)

Author: Ankit Verma – Astrology & Spiritual Consultant

Ankit Verma, an astrologer with 9+ years’ expertise, explains remedies like Ravivar ka Upay and grah shanti, empowering readers to overcome challenges and attract positivity, success, and balance.