June 15, 2017 Blog

Horoscope Of The Day (15/6/2017)

BY : STARZSPEAK

By: Starzspeak Desk

Aries

आपके जो भी काम धीरे चल रहे है उनमे गति आएगी. आपके जो भी काम पहले रुके थे आज आप वो सारे काम कर सकते है. आज वो सफल होंगे. ये आपके लिए फायदेमंद होगा और आपको प्रसन्ता होगी. आपका नजरिया सकारात्मक हो जाएगा. दोस्तों के साथ भी अच्छा समय बीतेगा. अपने प्लान और अपनी व्यक्तिगत बात किसी से शेयर न करे. अविवाहित लोगो के प्रेम सम्बन्ध मे परेशानी  भी हो सकती है. आपको व्यवसाय मे काम फायदा हो सकता है. 

Taurus

आज आपके ज़्यादातर कार्यो मे आपका दिन शुभ होगा. आपकी जीवन मे कुछ अच्छा और नया होने वाला है. आज आपको जो भी अवसर या मोके आये उनको हाथ से न जाने दे. आज आपकी  कुछ महत्वपुर्ण लोगो से मुलाकात होगी वो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे. आपके किसी अच्छे या करीबी दोस्त के साथ झगड़ा हो सकता है. आज आपका दिन प्रेम इज़हार करने के लिए काफी अच्छा है. 

Gemini

आपके जीवनशैली मे कुछ बदलाव हो सकते है. इसीलिए विश्वास रखे, चिंता न करे और आगे बढ़ते रहे. आपकी आज किसी ख़ास विषय मे रूचि बढ़ सकती है. आज हनुमान जी के मंदिर मे ज़रूर दर्शन करे. इससे आपकी जो भी परेशानी आने वाली होगी व दूर हो जाएगी. आपके प्रेम सम्बन्धो मे भी मजबूती आएगी.

Cancer

आज आप ज़्यादातर काम की बातें करेंगे. जितना ज़्यादा हो सके अपनी सोच को सकारात्मक रखे. आपको यात्रा भी करनी पड़ सकती है. आज आपको ज़्यादा थकान भी हो सकती है. तनाव भी ज़्यादा होगा. आज आप जरुरत से ज़ादा भी धन खर्च कर सकते है. अपने पार्टनर से मदद भी मिल सकती है. 

Leo

करियर मे आगे बढ़ने की सम्भावना रहेगी. आज अगर आप अपना ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित करोगे तो आज आपको सफलता मिल सकती है. घर के सदस्यों से मदद मिलेगी. ऑफिस और घर दोनों जगह जिम्मेदारी को लेकर परेशानी हो सकती है. माँबाप का अशीर्वाद लेकर ही घर से निकले. काम सफल होंगे और झूट न बोले. 

Virgo

सारे काम के लिए आज आपको मानसिक तोर पे तैयार रहना होगा. आज आप अपने रुके हुए काम को दोबारा करने की कोशिश करेंगे. घर के बड़े लोगो का सहयोग मिलेगा. किसी भी काम या वस्तु के लिए ज़्यादा ज़िद न करे ऐसा करने से आपके बाकी काम भी बिगड़ सकते है. इस समस्या से सुलझने के लिए अपने पुराने कपडे और किताबे भी दान करे. 

Libra

अपने अधूरे काम की प्लानिंग पूरी करे. करियर मे आपको उपलब्धि मिलेगी और काफी मोके भी मिलेंगे. आपकी जो भी परेशानी है, वो खत्म हो जाएगी. पैसो की परेशानी भी काम हो सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपकी स्तिथियो मे सुधार आएगा. आज आपको काफी मेहनत और भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है. इसके लिए तुलसी के पौधे या मनी प्लांट को पानी दे. 

Scorpio

आप अपने दोस्तों से किया हुआ वादा पूरा करेंगे. अपने परिवार और जीवन साथी के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताये. आप ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर सकते है. आज आपको दिन मे सावधान रहना होगा. आज आपको विवाह का प्रस्ताव भी आ सकता है. आपको शायद अस्पताल भी जाना पड़े. आज आप इन्वेस्ट बिलकुल न करे, इससे आपको हानि भी हो सकती है. इसके लिए आप हनुमान जी की पूजा करे. 

Sagittarius

आज आपकी गोचर कुंडली मे चन्द्रमा आपकी राशि मे तीसरी राशि मे होगा, तो आज आपके पूरे दिन के काम आसानी से हो सकते है. अगर आप कोई भी नया कार्य शुरू करना चाहते है तो आज उस पर विचार करने का बहुत शुभ है. आपके आसपास के लोगो के साथ आपकी कुछ अनबन हो सकती है. किसी से भी बात कर रहे है तो सोच समझकर बोले. किसी भी काम मे आलस न करे. 

Capricorn

आज आपके  व्यवसाय मे काफी अच्छी घटना हो सकती है. कफ और खासी की परेशानी भी हो सकती है. नए लोगो से दोस्ती होगी. आज आपके पास धन आने की सम्भावना है. अपने पार्टनर के साथ अपना दुःख बांटे. आज आपकी स्तिथिया कठिन हो सकती है इसीलिए आपको धैर्य रखना होगा . आज आपके पास काम का बोझ और तनाव होगा, इसीलिए आपको अपने गुस्से पर थोड़ा काबू रखना होगा. संयम रखे. 

Aquarius

आज चन्द्रमा सिर्फ आपकी ही राशि मे होगा. आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा होगा. आपको  अपने काम को लेकर संतुष्टि रहेगी. माता पिता की सेवा करे और उनका ध्यान रखे. अपने ज़रूरी कार्यो मे अपने पार्टनर से राय ले. आज आपको पैसे को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा. एक समय पर कई सारे काम एक साथ न करे. 

Pisces

आज आप अपने काफी सारे काम निपटा सकते है और जितना हो सके थोड़ा अलग रहने की कोशिश करे. अपने लिए थोड़ा समय निकाले. आज आप किसी भी जगह बाहरी यात्रा पर जा सकते है. आज कोई भी नया काम शुरू न करे. क्यूंकि आपके काम मई रुकावटे भी आ सकती है. आज किसी को पैसे उधार न दे.