June 7, 2017 Blog

ध्यान के माध्यम से बीमारियों का इलाज!

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

ध्यान के माध्यम से बीमारियों का इलाज !

ध्यान का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, ध्यान के माध्यम से मन एकाग्र होता है । किसी व्यक्ति की कुंडली को देखकर उससे जाना जा सकता है की व्यक्ति को कौनसे रोग होने की सम्भावना है, किस लग्न वाले को किस रोग के हिसाब से कहा ध्यान लगाना चाहिए जिससे बीमारियों से बचा जा सके।

१) मेष लग्न के जातक को ज़्यादार मानसिक रोगों जैसे तनाव, अनिंद्रा आदि समस्याएँ होती है इसीलिए इन्हे माथे पर धयान लगाना चाहिए ।

२) वृष लग्न के जातक को आँखों की समस्या होने की सम्भावना होती है इसीलिए इन्हे आँखों पर धयान लगाना चाहिए ।

३) मिथुन लग्न के लोगों को तालु पर धयान करना चाहिए, इन्हे हृदय रोग सम्बंधित परेशानी होने की सम्भावना होती है ।

४) कर्क लग्न वाले को विशुद्धि चक्र यानि गले और छाती पर पर धयान करना चाहिए, इन्हे लीवर की बीमारी और कफ के रोग होने की सम्भावना होती है ।

५) सिंह लग्न के जातक को पेट पर धयान लगाना चाहिए, इन्हे मानसिक तनाव और पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है ।

६) कन्या राशि वाले व्यक्ति को अपनी स्पाइनल कॉर्ड पर ध्यान लगाना चाहिए, इन्हे शरीर में दर्द और मोटापे की समस्या हो सकती है ।

७) तुला राशि के व्यक्ति को कफ़, पैर और कमर में दर्द की समस्या बनी रहती है इसीलिए इन्हे किडनी व कमर पे ध्यान लगाना चाहिए ।

८) वृश्चिक राशि वाले व्यक्ति को अपनी जननेन्द्रिय पर ध्यान लगाना चाहिए, उन्हें ऐलर्जी, हार्मोनल प्रॉब्लम आदि तकलीफ हो सकती है ।

९) धनु राशि के लोगों को अपनी दोनों भौहों के बीच में ध्यान करना चाहिए, इन्हे हार्मोनल प्रॉब्लम, मानसिक तनाव आदि परेशानी हो सकती है ।

१०) मकर राशि के जातक को अपनी नाभि और थाई बोन पर ध्यान लगाना चाहिए, इन्हे पेट की तकलीफ या पैरों की तकलीफ हो सकती है ।

११) कुम्भ राशि के जातक को मूलाधार चक्र पर ध्यान लगाना चाहिए, इन्हे वजन बढ़ना, दाँत और कान की समस्या हो सकती है ।

१२) मीन राशि के जातक को ब्रह्म चक्र पर ध्यान लगाना चाहिए, इन्हे मानसिक समस्या, आलस, आँखों की तकलीफ हो सकती है ।