November 10, 2017 Blog

गर्भ धारण करने में हो रही हो परेशानी तो अपनाए फेंगशुई के ये उपाय!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

विवाह के पश्चात् कई वर्षो तक महिला गर्भ धारण नहीं कर पाती तो यह उसके लिए चिंता का विषय हो जाता है, डाक्टरों से इलाज करने के बाद भी जब कोई रिजल्ट न निकले तो कुछ आसान से फेंगशुई के उपाय अपनाकर महिला गर्भवती हो सकती है ।

  • सबसे पहले महिला को अपना बैडरूम व्यवस्थित रखना चाहिए, जगह - जगह सामान बिखरा पड़ा हो, कमरे में लगी तस्वीरो पर धूल न जमी हो, बिस्तर साफ़ हो तथा चादर पर सिलवट ने पड़ी हो, इन बातों का पूरा ध्यान रखना चाहिए ।

  • कमरे की साज सज्जा का विशेष ध्यान रखना चाहिए । सुन्दर प्राकृतिक पेंटिंग लगाए, सुन्दर सजावट की चीज़े रखे जिससे मन प्रसन्न रहे । घर के आसपास पेड़ लगाए, ऐसी मान्यता है कि पेड़ पर जितने फल आएंगे वह गर्भ धारण की सम्भावना में वृद्धि करेंगे ।

  • पानी टपकना अशुभ माना जाता है, पानी गिरने से ऊर्जा समाप्त होती है इसलिए नल टपकने की या पानी गिरने की आवाज़ बैडरूम में नहीं आनी चाहिए ।

  • सोते समय महिला को दाई करवट तथा पुरुष को बाई करवट लेकर सोना चाहिए । फेंगशुई के अनुसार यह आने वाले मेहमान के लिए जगह बनाने का संकेत है । यह दर्शाता है की हम नन्हे मेहमान का स्वागत करने को आतुर है ।

  • घर में कभी भी फालतु का सामान इकट्ठा न होने दे क्योकि यह गर्भ धारण में रूकावट डालता है।

  • फेंगशुई के अनुसार कमरा सजाते वक़्त अपने पती की पसंद का पूरा ध्यान रखना चाहिए । कमरा पती व पत्नी दोनों को अच्छा लगना चाहिए तथा सोने के कमरे में फूलों को लगाने से बचना चाहिए । यह गर्भ धारण में देरी ला सकता है ।