November 9, 2017 Blog

चाहते है मनचाहा जीवनसाथी तो अपनाइये ये वास्तु उपाय!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

यदि आपकी शादी की उम्र हो गई है और अपने मनचाहे युवक या युवती से शादी करने में आपको परेशानी हो रही है या कोई बाधा आ रही है तो आप अपनाइये ये सरल उपाय –

  • प्रेम विवाह के इच्छुक युवक या युवती को घर के गेस्ट रूम में सोना चाहिए या फिर उनका बेड दरवाजे के करीब होना चाहिए ।

  • यदि आपके घर में कोई शादी की बात करने आए ओर जब आप उनसे बात करे तो बात करते समय उनका मुँह घर के अंदर की ओर होना चाहिए, इससे विवाह होने की सम्भावना बढ़ जाती है ।

  • प्रेम विवाह के इच्छुक युवक या युवती को अपने कमरे में गुलाबी, पीला या सफेद रंग करवाना चाहिए। और उन्हें घर के दक्षिण पश्चिम में फूलों का चित्र लगाना चाहिए ।

  • वास्तु के अनुसार जो लोग शादी करना चाहते है उन्हें काले रंग के कपडे नहीं पहनने चाहिए क्योकि काला रंग शनि, राहु और केतु ग्रहों का रंग माना जाता है और यह शादी में रूकावट का कारण हो सकता है । वैसे भी किसी भी शुभ कार्य में काले रंग का प्रयोग वर्जित होता है ।

  • यदि आप अपने प्रेमी-प्रेमिका को गुलाब का फूल दे तो उसमे से कांटे निकाल दें।

  • मनचाहे जीवनसाथी के इच्छुक लोगो को एक से ज़्यादा दरवाजे वाले कमरे में सोना चाहिए ।

  • जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते है उन्हें सोते समय उत्तर की ओर अपना पैर करके सोना चाहिए और उनका सिर दक्षिण की ओर होना चाहिए ।