अगर किसी भी कारणवश आपका अपनी पत्नी से मन - मुटाव रहता है या छोटी - छोटी बातो पर पत्नी से झगड़ा होता है तो फेंग शुई की कुछ आसान सी बाते अपनाकर आप इससे निजात पा सकते है और अपने दांपत्य दीवान में खुशहाली ला सकते है।
- फेंगशुई के अनुसार कभी भी टेलेविज़न को खाने के कमरे में नहीं रखना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होती है ।
- घर के मुख्य द्वार के खुलते ही सबसे सामने लाफिंग बुद्दा दिखना चाहिए, यह बहुत शुभ माना जाता है ।
- घर में उतना ही सामान होना चाहिए जो काम का हो, फालतू सामान को बाहर निकाल देना चाहिए ।
- घर के मुख्य द्वार पर हमेशा रौशनी होनी चाहिए, कभी भी अँधेरा नहीं होना चाहिए, अन्यथा सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती।
- हमेशा कांच के और प्लास्टिक के बर्तनो को अलग रखना चाहिए, कभी भी इन बर्तनों को मिलाकर ना रखें । और जहां तक हो सके शीशे के गिलास में पानी पीना चाहिए ।
- घर में हर चीज़ अपनी जगह पर रखे, कोई भी सामान इधर उधर बिखरा हुआ नहीं होना चाहिए, इससे नकारात्मक ऊर्जा का घर में प्रवेश होता है ।
- घर के लिविंग रूम में घोड़े की तस्वीर लगाना शुभ माना जाता है ।
- इस बात का विशेष ध्यान रखे की घर के दरवाजो को खोलते या बंद करते समय आवाज़ नहीं आनी चाहिए ।
- कोशिश करे की घर के ड्राइंग रूम के किसी भी कोने में लाल गुलाब का गुलदस्ता रखे, यह शुभ होता है ।