October 16, 2017 Blog

झाड़ू को घर में क्यों छुपा कर रखना चाहिए!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

वास्तु के अनुसार झाड़ू को हमेशा उसके नियत स्थान पर रखना चाहिए, कभी भी इधर - उधर नहीं रखना चाहिए । वास्तु में झाड़ू को हमेशा छिपा कर रखना चाहिए क्योकि यह हमेशा धन को प्रभावित करती है ।

  • जो लोग झाड़ू को रसोई घर में या ऐसे ही कही भी डाल देते है उससे घर में आर्थिक समस्याएँ आ सकती है तथा उस परिवार के सदस्य बीमार हो सकते है

  • झाड़ू हमेशा घर की गंदगी साफ़ करती है इसलिए हमे कभी भी झाड़ू को पैर नहीं लगाना चाहिए तथा सफाई करने के बाद झाड़ू को नियत स्थान पर रख देना चाहिए ।

  • झाड़ू को हमेशा लिटाकर रखना चाहिए, जो लोग झाड़ू को खड़ा करके रख्रते है उनके घर का वातावरण अशांत बना रहता है । सूर्य छिपने के बाद झाड़ू लगाने से घर में धन सम्बन्धी समस्याएँ बनी रहती है ।

  • ऐसा माना जाता है की जब भी अपने नए मकान में या किराये के मकान में ग्रह प्रवेश करे तो अपनी पुरानी झाड़ू कभी भी पुराने मकान में नहीं छोड़नी चाहिए क्योकि वास्तु के अनुसार पुरानी झाड़ू छोड़ने से लक्ष्मी भी वही रह जाती है लेकिन कुछ लोगों की ऐसी मान्यता है कि नए घर में नई झाड़ू लेकर ही जाना चाहिए ।

  • घर के किसी सदस्य के घर के बाहर जाने के तुरंत बाद भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए, कुछ समय रूककर लगानी चाहिए । इसी प्रकार घर से मेहमान के जाने के बाद भी झाड़ू लगाना अशुभ माना जाता है ।