October 13, 2017 Blog

ये 7 फेंगशुई के कारगारी टिप्स जो दूर करते हैं सारी समस्याएं!

BY : STARZSPEAK

लेखक: सोनू शर्मा

  • फेंगशुई के अनुसार सुखद शादी शुदा जीवन के लिए अपने सोने के कमरे की दक्षिण-पश्चिम दिशा में क्रिस्टल ग्लास का झाडफ़ानूस लगाना चाहिए।

  • घर के मुख्य द्वार पर या घर के बाहर काले रंग के कछुए की धातु को रखना या लाल पक्षी की धातु रखना बहुत शुभ माना जाता है और इससे घर सुरक्षित भी रहता है ।

  • ऐसा माना जाता है कि घर में मछलियों के जोड़े को लगाना बहुत शुभ होता है, इससे सकारात्मकता आती है और घर की आर्थिक स्थिति में वृद्धि होती है ।

  • घर में विंड चाइम जरूर लगाना चाहिए, हवा के कारण विंड चाइम के टकराने से जो ध्वनि निकलती है उससे घर में शांति और सकारात्मकता का प्रवाह होता है और घर में उन्नति होती है।

  • ऐसा माना जाता है कि ड्राइंग रूम कि पूर्व दिशा में बांस का पौधा लगाने से घर के सदस्यों का स्वास्थ अच्छा बना रहता है और सब एकजुट होकर रहते है ।

  • फेंगशुई के अनुसार यदि घर की पूर्व दिशा में किसी मिट्टी के बर्तन में नमक रखें, तो ऐसा करने से घर की सारी नेगेटिव एनर्जी ख़त्म हो जाती है और सकारात्मकता का प्रवाह होता है ।

  • फेंगशुई के अनुसार व्यक्ति को सोते हुए ध्यान रखना चाहिए की उसके शरीर का कोई भी अंग शीशे में ने दिखे वर्ना ये उस व्यक्ति के स्वास्थ के लिए ठीक नहीं होता और शरीर का जो अंग शीशे में दीखता है, उस अंग में परेशानी हो सकती है ।