व्यक्ति की सोच, उसका व्यवहार व उसकी आदतें ही उसके भविष्य का निर्माण करती है, कभी - कभी हम आलस के कारण या लापरवाही की वजह से कुछ ऐसी आदतें अपना लेते है जो हमारे भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है ।
कुछ लोग खाने के बाद अपने झूठे बर्तन वही छोड़ देते है, ऐसे लोग मेहनत करने के बाद भी सफलता प्राप्त नहीं करते और ऐसा करने से चंद्र व शनि अशुभ प्रभाव देते है ।
यदि नहाने के बाद बाथरूम को गन्दा छोड़ दे तथा सामान व कपड़े इधर उधर बिखरे पड़े हो तो चंद्र के अशुभ प्रभाव प्राप्त होते है । नहाने के बाद बाथरूम में बिखरा पानी निकाल दे तथा सामान यथास्थान पर रखने से शरीर पर तेज व चमक आती है तथा शुभ फल प्राप्त होते है ।
यदि आप शत्रुओं के भय से बचना चाहते है या मान व सम्मान प्राप्त करना चाहते है तो कभी भी घर में जूते चप्पल इधर उधर बिखरे हुए न छोड़े तथा घर आने के बाद उन्हें स्थान पर रख दें ।
मंगल दोष के प्रभाव से बचने के लिए रसोई घर को व्यवस्थित रखना चाहिए तथा समय - समय पर रसोई की सफाई करते रहे ।
ज़्यादा जोर से चीख कर बात करने या बेकार की बात करने से शनि कुपित हो जाता है इसलिए घर में हमेशा शांति बनाए रखनी चाहिए तथा घर का वातावरण शांति पूर्वक रखना चाहिए ।
कभी भी घर में बुजुर्गों का अपमान नहीं करना चाहिए तथा उनका मज़ाक नहीं बनाना चाहिए, जिस घर में वृद्धों का सम्मान होता है वहाँ हमेशा देवी - देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता रहता है तथा घर में बरकत होती है ।
Raghav Kapoor, with 10+ years of expertise, blends traditional Vastu Shastra and modern architecture to create harmonious living and working spaces that enhance prosperity, balance, and overall well-being.