धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बजरंगबली की पूजा करने वाले भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। वैसे तो हनुमान जी (Hanuman Ji) की पूजा के लिए हर दिन अच्छा है, लेकिन मंगलवार का दिन हनुमान जी की कृपा पाने के लिए सबसे खास दिन माना जाता है। ऐसे में आप हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें ये चीजें अर्पित कर सकते हैं।
हनुमान जी की पूजा में सिन्दूर का प्रयोग करना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप हनुमान जी की पूजा के दौरान उनके चरणों में सिन्दूर चढ़ाते हैं तो वे बहुत प्रसन्न होते हैं और साधक पर अपनी कृपा बनाए रखते हैं। ध्यान रहे कि हनुमान जी (Hanuman Ji) को नारंगी रंग का सिन्दूर ही चढ़ाना चाहिए। आप चमेली के तेल में सिन्दूर मिलाकर भी हनुमानजी को अर्पित कर सकते हैं।
हनुमान जी की पूजा के दौरान उन्हें मीठे पान का बीड़ा अवश्य चढ़ाना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से साधक को शत्रुओं से मुक्ति मिल जाती है। ध्यान रखें कि पान में चूना, तम्बाकू या सुपारी आदि का प्रयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Ji) को पान चढ़ाने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति को हर काम में सफलता मिलती है।