Margashirsha Vinayak Chaturthi 2023: 16 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष की विनायक चतुर्थी पर बेहद खास संयोग बन रहा है। इस दौरान गणपति से जुड़े ये खास उपाय दूर करेंगे आर्थिक संकट। नए साल में खुशहाली आएगी।
मान्यता है कि इस दिन व्रत-पूजन करने वालों के धन-दौलत में कभी कोई कमी नहीं आती. मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी पर बेहद शुभ योग का संयोग बन रहा है. इसमें गणपति की पूजा का दोगुना फल मिलेगा. जानें साल की आखिरी चतुर्थी के दुर्लभ उपाय और उसके लाभ
मार्गशीर्ष विनायक चतुर्थी पर 16 दिसंबर को सर्वार्थ सिद्धि, रवि योग का संयोग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि अर्थात समस्त कार्यों को सिद्ध करने वाला योग. ऐसे में गणेश जी की पूजा का साधक को पूर्ण फल प्राप्त होगा. मनोकामनाएं पूरी होगी.
धन में वृद्धि - साल की आखिरी विनायक चतुर्थी पर श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि मंत्र का जाप करते हुए 21 दूर्वा गांठ बप्पा को अर्पित करें. गणेश चालीसा का पाठ करें. गाय को हरा चारा खिलाए. मान्यता है इस उपाय से धन-संपदा में बढ़ोत्तरी होती है. नए साल में भी साधक को इसका लाभ मिलेगा.
ऐसे लगाएं लाल सिंदूर - जीवन में व्याप्त दुख और क्लेश से भी छुटकारा पाने के लिए विनायक चतुर्थी पर गणपति को एक पान के पत्ते से लाल रंग के सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए और स्वयं भी तिलक लगाएं. कहते हैं इससे हर तरह का तनाव दूर होता है व्यक्ति अपने लक्ष्य में कामयाब हो पाता है.
यह भी पढ़ें - Mokshada Ekadashi 2023: मोक्षदा एकादशी व्रत से 2023 की आखिरी एकादशी का महत्व और कथा जानें