December 12, 2023 Blog

Masik Durgashtami 2023: मार्गशीर्ष महीने में कब है मासिक दुर्गाष्टमी? जानें, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि एवं महत्व

BY : Dr. Rahul Nair – Education Counselor & Spiritual Teacher

Table of Content

Masik Durgashtami 2023: धार्मिक मत है कि मासिक दुर्गाष्टमी व्रत करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही मां की कृपा से घर में सुख और समृद्धि आती है। अतः साधक मासिक दुर्गाष्टमी पर मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। आइए शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि जानते हैं।

Masik Durgashtami 2023: हर महीने शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाती है। तदनुसार, मार्गशीर्ष महीने में 20 दिसंबर को मासिक दुर्गाष्टमी है। इस दिन जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। धार्मिक मत है कि मासिक दुर्गाष्टमी व्रत करने से साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। साथ ही मां की कृपा से घर में सुख और समृद्धि आती है। अतः साधक मासिक दुर्गाष्टमी पर मां भगवती की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। आइए, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि जानते हैं-


Masik Durgashtami

शुभ मुहूर्त

ज्योतिषियों की मानें तो मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि (Masik Durgashtami) 19 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट से शुरू होगी और अगले दिन यानी 20 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 14 मिनट पर समाप्त होगी।

पूजा विधि

मासिक दुर्गाष्टमी (Masik Durgashtami) तिथि पर ब्रह्म बेला में उठें और मां भगवती को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। घर की साफ-सफाई करें। गंगाजल छिड़ककर घर को शुद्ध करें। इसके पश्चात, गंगाजल युक्त पानी से स्नान-ध्यान कर आचमन का स्वयं को शुद्ध करें। इसी समय व्रत संकल्प लें। मां दुर्गा को लाल रंग अति प्रिय है। अतः लाल रंग के कपड़े पहनें। इसके पश्चात, पूजा गृह में चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाकर माता की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। अब पंचोपचार कर मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा करें। मां को लाल रंग का फूल और फल अवश्य अर्पित करें। पूजा के समय दुर्गा चालीसा का पाठ करें। अंत में आरती कर मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना करें। मनचाहा वर पाने हेतु दिन भर उपवास रखें। संध्याकाल में आरती कर फलाहार करें। अगले दिन नित्य दिनों की तरह पूजा कर व्रत खोलें।

यह भी पढ़ें - श्री दुर्गा चालीसा हिंदी अर्थ सहित (Durga Chalisa Lyrics in Hindi)

Author: Dr. Rahul Nair – Education Counselor & Spiritual Teacher

Dr. Rahul Nair, with 15+ years in student counseling, integrates psychology and spirituality to guide learners toward aligned educational paths, personal growth, and meaningful success in life.