November 27, 2023 Blog

Lord Hanuman Puja Vidhi: हनुमान जी की पूजा करते समय इन बातों का रखें ध्यान, आज ही जानें सही नियम

BY : Meera Joshi – Spiritual Writer

Table of Content

Hanuman Ji Puja: मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने की विशेष परंपरा है। कहा जाता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से संकटमोचन की पूजा करने से सभी संकटों और चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है। मान्यता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से विशेष लाभ होता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से बेहद लाभकारी परिणाम मिल सकते हैं।

Lord Hanuman Puja Vidhi: सनातन धर्म में हनुमान जी की पूजा बहुत ही शुभ मानी जाती है। मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान की पूजा के लिए समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन सच्ची श्रद्धा से संकटमोचन की पूजा करने से सभी संकटों और चुनौतियों पर काबू पाया जा सकता है।

Lord Hanuman Puja

कहा जाता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है। अगर इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो ये बेहद लाभकारी साबित होते हैं। तो आइए जानते हैं-

हनुमान जी को ऐसे करें प्रसन्न / Lord Hanuman Puja 

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। पाठ शुरू करने से पहले स्वयं को पवित्र अवस्था में स्थापित करें। पाठ के लिए लाल रंग का आसन चुनें। मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा (Hanuman Puja) का पाठ शुरू करें और इस उपाय को लगातार 40 दिनों तक लागू करें।

इसके अलावा हर शनिवार और मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और असहाय लोगों की मदद करें। ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर पूर्ण आशीर्वाद देते हैं।

पूजा विधि / Lord Hanuman Puja 
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी (Hanuman Puja) की मूर्ति पर चमेली का तेल और सिन्दूर चढ़ाना चाहिए।
  • इस दिन तामसिक भोजन और शराब के सेवन से बचना चाहिए।
  • इस दिन भगवान राम के नाम का जाप करें, ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।
  • हनुमान जी की (Hanuman Puja) पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग शुभ माना जाता है।
  • संकटमोचन को लड्डू बहुत प्रिय हैं इसलिए उन्हें लड्डू का भोग अवश्य लगाएं।
  • पूजा का समापन हनुमान जी (Hanuman Puja) की आरती के साथ करें।
  • अंत में हनुमान जी से आशीर्वाद के लिए प्रार्थना करें।

यह भी पढ़ें - Hanuman Ashtak: मंगलवार के दिन करें हनुमान अष्टक का पाठ, नहीं होंगे कभी दुर्घटना के शिकार

Author: Meera Joshi – Spiritual Writer

Meera Joshi, a spiritual writer with 12+ years’ expertise, documents pooja vidhis and rituals, simplifying traditional ceremonies for modern readers to perform with faith, accuracy, and devotion.