हनुमान जी की कृपा पाने हेतु सभी भक्तजन भिन्न- भिन्न प्रकार से हनुमान जी की पूजा करते है जिनमें नियमित रूप से हनमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना हनुमान जी को अति प्रिय है| हनुमान चालीसा और बजरंग बाण के पाठ हमेशा बोलकर करने चाहिए जबकि मंत्र द्वारा आराधना में मंत्र को मन ही मन उच्चारण करना चाहिए| हनुमान जी के बजरंग बाण की महिमा अपार है| ऐसी मान्यता है कि जो भक्त नियमित रूप से बजरंग बाण का पाठ करते है उनके लिए यह अचूक बाण का कार्य करता है| किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए बजरंग बाण का प्रयोग करने से कार्य अवश्य ही सिद्ध होता है|
बजरंग बाण का पाठ करने के लिए सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा करें । इसके बाद श्री राम और सीता जी का ध्यान करें । अब हनुमान जी का ध्यान करते हुए उनसे अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए कहें । इसके बाद बजरंग बाण के पाठ का संकल्प लें । बजरंग बाण का पाठ करने के बाद भगवान श्रीराम का कीर्तन करें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें । बजरंग बाण का पाठ करने के लिए निम्न नियमों का पालन करें बजरंग बाण के पाठ के दौरान सभी शब्दों का सही उच्चारण अवश्य करें । धूप, दीप और पुष्पों से हनुमानजी का पूजन करने के बाद जितनी बार संकल्प करें, उतनी बार जप करें । फिर कुश के आसन पर बैठकर बजरंग बाण का पाठ करने से पहले संकल्प लें । पाठ के दौरान हनुमानजी को प्रसाद के रूप में चूरमा, लड्डू और अन्य मौसमी फलों का भोग लगाया जा सकता है । बजरंग बाण का पाठ शुरू करने के लिए सबसे पहले उठकर स्नान करें, ध्यान करें और नाश्ते से पहले हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करें ।
इन स्थितियों में ना करें बजरंग बाण का पाठबजरंग बली को शुभ फलदायी देवता माना जाता है। आप मनोकामना पूर्ण करने के लिए बजरंग बाण का तो ज़रूर कर सकते हैं लेकिन कुछ ऐसी भी स्थितियाँ होती हैं जिसके अंतर्गत आपको इसका पाठ नहीं करना चाहिए।
हमारे हिन्दू धर्मशास्त्र में विशेष रूप से बजरंग बाण को ख़ासा चमत्कारी और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति करने वाला माना जाता है । लेकिन इसका अर्थ ये नहीं है कि आप किसी भी निरर्थक कार्य के लिए बजरंग बाण का पाठ कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं । बजरंग बाण का पाठ विशेष रूप से मंगलवार और शनिवार के दिन करना लाभदायक साबित हो सकता है ।
बजरंग बाण का पाठ कर आप निश्चित रूप से अपनी समस्या का समाधान तो कर सकते हैं लेकिन यदि इसके साथ ही बजरंग बाण को सिद्ध करने की विधि का प्रयोग किया जाए तो इससे तत्काल ही लाभ प्राप्त किया जा सकता है । इसके लिए आप निम्न विधि का प्रयोग कर सकते हैं| विधि बजरंग बाण सिद्धि के लिए मंगलवार की मध्यरात्रि को सबसे पहले पूर्व दिशा में एक चौकी स्थापित कर उसपर लाल रंग का कपड़ा बिछा दें और एक कागज पर “ ऊं हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ” मंत्र लिख कर उसे यथावत उस चौकी पर रख दें ।
इसके बाद चौकी के दायीं तरफ घी का दिया जला कर रख दें और कुश के आसन पर बैठकर बजरंग बाण का करीब पांच बार पाठ करें । इसके बाद कागज पर लिखे मंत्र को उठाकर घर में बने मंदिर में रख दें और रोज उसकी पूजा करें । माना जाता है कि ऐसा करने से जल्द ही आपकी कामना पूरी हो सकती है ।
यह भी पढ़ें - अपार धन प्राप्ति के लिए करे आज ये अचूक उपाय