कभी कभी वास्तु से हिसाब से घर होने के बावजूद भी हम उन लाभों से वंचित रह जाते है जिससे घर में शांति, सुख समृद्धि और सकारात्मकता बनी रहे, लेकिन हम अपने आस पास की कुछ चीज़ो पर ध्यान नहीं देते जिनसे घर में नकारात्मकता आती है और जो हमारे लिए बहुत अशुभ होती है ।
१) कबूतर का घोसला घर में होना अशुभ माना जाता है, कबूतर मासूम होते है, शांति के प्रतीक होते है लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में कबूतर का घोसला हो तो उसे हटा देना चाहिए अन्यथा घर उजड़ जाता है ।
२) घर में टूटा हुआ दर्पण नकारात्मक ऊर्जा देता है इसीलिए घर में टूटा हुआ दर्पण नहीं लगाना चाहिए ।
३) घर में मकड़ी के जाले होने से धन का नाश होता है और घर का माहौल अच्छा नहीं रहता इसलिए घर में मकड़ी का जाला होना शुभ नहीं माना जाता ।
४) घर में मधुमक्खी का छत्ता होना अशुभ होता है इसीलिए इसे तुरंत हटा देना चाहिए ।
५) घर में दरार या सीलन आ जाये या कही से प्लास्टर उखड़ रहा हो तो उसे तुरंत ठीक करवाए, अन्यथा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
६) यदि घर में चमगादड़ आ जाए तो उसे तुरंत भगा देना चाहिए वर्ना घर में सूनापन और बर्बादी हो सकती है ।
७) घर में लगे गमलों के पत्ते अगर सुख जाए या पीले पड़ जाए तो उन्हें तोड़ देना चाहिए अन्यथा धन की हानि हो सकती है ।
८) घर की छत पर कभी भी कूड़ा या कबाड़ नहीं रखना चाहिए ।