घर से बीमारी को भगाने के ज्योतिष उपाय
BY : STARZSPEAK
घर से बीमारी को भगाने के ज्योतिष उपाय
कहते हैं एक बार बीमारी घर में आकर बैठ जाती है तो जाने का नाम नहीं लेती। यदि आपके घर में भी हरदम कोई ना कोई बीमार रहता है और बहुत इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं होता तो आपको कुछ ज्योतिष उपायों को अपनाना चाहिए। जी हां, कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर से बीमारी को छूमंतर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं आपको क्या करना होगा।
- हर माह पूर्णिमा के दिन मंदिर में या फिर घर पर शिवजी की आराधना करें। शिवजी की आराधना के साथ ही उन्हें दूध चढ़ाएं। इसके अलावा हर पूर्णिमा पर गरीबों को खाना खिलाएं और फल दान दें।
- घर में बीमार व्यक्ति के ऊपर हर शनिवार 7 बार नींबू को उल्टा घुमाएं और एक चाकू को लेकर रोगी के सिर से पैर तक छूते हुए नींबू को दो भागों में काटकर दो दिशाओं में फेंक दें। कुछ ही समय में रोगी ठीक होने लगेगा।
- एक गोमती चक्र को हांडी में रखकर बीमार व्यक्ति के पलंग में बांधने से भी रोगी निरोगी होने लगता है।
- रोजाना सुबह (रविवार को छोड़कर) नहा-धोकर तैयार होकर पीपल के पेड़ की पूजा करें। पूजा के दौरान घी का दीया जलाएं। साथ ही चीनी मिला हुआ चल पीपल पर चढ़ाते हुए निरोगी काया और घर से बीमारी को दूर रहने की प्रार्थना करें। पुरुष इस पूजा को करेंगे तो जल्दी लाभ मिलेगा। पुरुष पीपल के पेड़ की पूजा के बाद पेड़ की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए।
- यदि बीमार व्यक्ति दवाओं से ठीक नहीं हो रहा है तो तीन नींबूओं को लेकर उन्हें काले, लाल और नीले रंग से रंग दें और इन नींबूओं पर साबुत लौंग गाड़ दें। इसके बाद एक मोतीचूर के लड्डू और तीन गेंदे के फूल लेकर रूमाल में बांधकर सभी चीजों को बीमार व्यक्ति के ऊपर से वार-फर करें और नदी या तालाब में बहा दें।
- घर में लंबे समय से बीमारी है तो माह में एक बार पास के किसी अस्पताल में जाकर मुफ्त दवाएं, खाना और कपड़े बांटें।
- घर में जो व्यक्ति बीमार है उसे पान के पत्ते में गुलाब की 5 से 7 पत्तियां रखकर खिलाएं। इससे नज़र दोष दूर होने के साथ ही रोगी जल्दा ठीक होने लगेगा।
- बीमार व्यक्ति के कमरें में एक सेंधा नमक के कुछ टुकड़े रख दें और ध्यान रखें कि रोगी का सिरहाना पूर्व दिशा की तरफ हो। इस टोटके से जल्दी ही बीमार ठीक होने लगेगा।
- रोगी को शुभ मुहूर्त यानि सुबह उगते सूरज के समय तुलसी की माला पहनाएं। आप शुभ मुहूर्त अपने पंडित जी से भी निकलवा सकते हैं। इस माला को पहनाने से रोगों से मुक्ति मिलेगी।
- रविवार, सोमवार, मंगलवार तीनों दिन बीमार व्यक्ति के सिर पर एक रोटी के आटे की पेड़ी को वारकर और एक लोटा वारकर गाय को खिलाएं। बीमार व्यक्ति ठीक होने लगेगा।
- तांबे के एक सिक्के को रात को बीमार व्यक्ति के सिरहाने के नीचे रख दें। सुबह के समय एक सिक्के को शमशाम या उसके आसपास फेंक आएं। बीमार व्यक्ति ठीक होने लगेगा।
- घर में यदि कोई बच्चा बीमार है तो शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने के बाद बच्चे के दाएं हाथ में अष्ट धातू का कड़ा पहनाएं। बच्चा जल्दी ठीक होने लगेगा।
- रोगी को सुबह के समय 15 दिन तक अशोक के पेड़ की पत्तियां चबाने के लिए दें। इससे रोगी जल्दी ठीक होगा।
- यदि रोगी को बीमारी के साथ ही बुरे स्वप्न भी आते हैं एक सप्ताह तक रोजाना रात को कमरे में कपूर जलाएं। इससे रोगी का मन शांत होगा और बुरे सपने भी नहीं आएंगे।
- सहदेई और पीपड़ के पेड़ की जड़ बीमार व्यक्ति के सिरहाने के नीचे रखने से रोगी की बीमारी कटने लगती है।
- घर से बीमारी को दूर करने के लिए शिवरात्रि के मौके पर विशेष पूजा करवाएं। इससे रोगी की बीमारी जल्दी दूर होगी।
- बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7 लाल मिर्च को लाल कपड़े में बांधकर बीमार व्यक्ति के ऊपर वारकर नदी में बहा दें। बीमारी दूर होने लगेगी।
- पीपल के पेड़ की लकड़ी को सिरहाने रखने से और कन्याओं को हर शनिवार हलवा खिलाने से बीमार व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है।
- यदि बीमारी जल्दी ठीक करनी है तो घर में देव पूजन या हवन करवाएं, इससे नकारात्मकता दूर होगी और बीमारी घर से बाहर होंगी।
- रविवार के दिन बूंदी के 1 किलो लड्डूओं का भोग मंदिर में लगाएं और इस भोग को प्रसाद स्वरूप सभी को बांटे। कुछ प्रसाद घर लाकर रोगी को खिलाएं। रोगी जल्द ठीक होने लगेगा।
- घर में हमेशा साफ-सफाई रखें और रोगी को रोजाना नहलाकर पूजा के बाद रोगी को टीका लगाएं। इससे रोगी की बीमारियां धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी।
- यदि दवाओं से भी बीमार व्यक्ति ठीक नहीं हो रहा तो व्यक्ति की पहली दवा की डोज शिवजी को अर्पित करते हुए कुछ मुद्राएं चढ़ाएं। इसके बाद दूसरी डोज मरीज को दें। इससे मरीज को जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी।
- बीमार व्यक्ति के सिरहाने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें और बीमार के रोगों को दूर करने के लिए प्रार्थना करें।
- घर से बीमारी को दूर करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति से सिंदुर लेकर सीता माता के चरणों में चढ़ाएं और फिर इसे बीमार व्यक्ति के माथे पर तिलक स्वरूप लगाएं। हनुमानजी की कृपा से दूर होने लगेंगी।
- मोर के पंख को जलाकर उसकी राख बना दें और उसकी राख को बीमार व्यक्ति के माथे पर तिलक स्वरूप रोजाना लगाएं।
- बीमारी दूर करने के लिए बेल पत्र पर राम नाम लिखें और उसे ऊं नमः शिवाय मंत्र पढ़ते हुए शिवजी पर समर्पित कर दें। साथ ही बीमारी को दूर करने की प्रार्थना करें। इससे बीमारियां दूर करने में मदद मिलेगी।
- रोगी के ऊपर से नारियल को सात बार वारकर नदी में बहाएं। इससे रोगी की बीमारी दूर करने में मदद मिलेगी।
- हर शनिवार रोगी के ऊपर से तेल की बाती को सात बार उल्टा वार-फेर करें और उसे बिना किसी को दिखाएं तुरंत जला दें। इससे रोगी की बीमारी कम होने में मदद मिलेगी। हर शनिवार ऐसा करें।