आज के ज़माने में लोग मेहनत से ज्यादा भाग्य में विश्वाश रखते है। ऐसे लोगो का कहना होता है कि जो भी हमारे भाग्य या किस्मत में होगा वो तो हमें मिल ही जायेगा। ऐसे लोग ज्योतिष में बहुत ज्यादा विश्वाश रखते है और अपनी किस्मत को चमकाने के लिए कुछ ना कुछ उपाय अक्सर करते रहते है। ऐसे लोगो के लिए "लाल किताब" नाम किताब वरदान साबित हो सकती है। इस किताब में दिए गए उपायों को करने के बाद आप कुछ ही दिनों में अपना मुकाम आसानी से हासिल कर सकते है। आइए हम आप को इस किताब के बारे में विस्तार से बताते है।
लाल किताब में धन प्राप्ति, किसी भी कार्य में सफलता और हर प्रकार समस्या से छुटकारा प्राप्त करने के लिए एक महामंत्र बताया गया है, जिसका जाप करने से सिर्फ एक हफ्ते में आप के सभी काम बड़ी जल्दी होने लगेंगे। दुनिया में आप की वाह वाह होने लगेगी।
यह मंत्र है- ‘ओम् महालक्ष्म्यै च विद्महे विष्णुपत्न्यै च धीमही तन्नो लक्ष्मी देवी प्रचोदयात’।
लाल किताब में दिए हर दिन के हिसाब से आप अपनी दिनचर्या का आरम्भ करे।
इस किताब में पति-पत्नी में कभी लड़ाई ना हो, इसके लिए भी कुछ उपाय बताए गए है। जैसे की नारियल की पूजा करना क्योंकि कहा जाता है कि नारियल में लक्ष्मी जी का वास होता है। लाल मिर्ची के बीज जल में डाल कर सूर्य को चढाने से पति पत्नी में कभी भी लड़ाई नहीं होती है। चाँदी के बर्तन में केसर को अच्छी तरह से घोल कर माथे पर लगाने से कभी घर में दुःख की छाया नहीं पड़ती है और मन भी शांत रहता है।
अगर आप की शादी नहीं हो रही तो आप लक्ष्मी नारायण के मंदिर में पीले फूल इक्कीस दिनों तक ज़रूर चढ़ा कर आए। रविवार वाले दिन सात बादाम मंदिर के बाहर किसी भी लड़की को देने से आप का कोई भी काम रुकेगा नहीं। बुधवार वाले दिन किसी भी रंग के कपड़े दान करे, उन लोगो को जिनको वास्तविकता में जरूरत है। घर में जो आप के काम का सामान नहीं है, उसे बिलकुल भी अपने घर में ना रखे, जितना जल्दी हो सके दान करे क्योंकि घर में पड़ा बेकार सामान गरीबी को दस्तक देता है।
लाल किताब में दिए गए उपाय करने वालो को मेरी यही राय है कि मेहनत किये बिना किसी को कुछ भी नहीं मिलता है। शायद आप कि किस्मत में ही लिखा हो मेहनत करने के लिए, इसलिए इन उपायों के साथ मेहनत ज़रूर करे। ये सभी उपाय पौराणिक तथ्यों पर आधारित है। जिनके सही या गलत होने का दावा मैं नहीं करता हूँ।