May 31, 2017 Blog

घर में मोर पंख लगाए, परेशानिओं से निजात पाएं !

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखक: सोनू शर्मा

मोरपंख को शास्त्रों में बहुत महत्वपूर्ण बताया गया है, इसे नव ग्रहों का प्रतिनिधि माना जाता है। आइये हम आपको बताते हैं मोरपंख से जुड़े ऐसे उपाय जिनसे आपके जीवन की मुश्किलें हल हो सकती है ।

 

  • मोरे के पंख में सभी ग्रहों का वास होता है, घर में मोर का पंख रखने से नवग्रहों से होने वाली बाधा दूर हो जाती है तथा यह बुरी शक्तियों और गलत प्रभावों से हमे बचाता है ।
  • मोरे का पंख घर में किसी ऐसी जगह रखना चाहिए जहा से वह दिखता रहे ताकि घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता रहे ।
  • यदि आपका नवजात बालक रात में डरता है तो उसके सिर की तरफ मोर के पंख को चांदी के ताबीज में डाल कर रख देने से बालक  नहीं  डरेगा और उसे नजर भी नहीं लगेगी।
  • यदि आपकी कुंडली में राहु अशुभ है तो मोर का पंख अपनी पुस्तक या पर्स में रखने से रुके हुए काम पूरे हो जाते है ।
  • आपका बालक जिद्दी हो तो घर के सीलिंग फैन पर मोर का पंख चिपका दे, जब पंखा चलेगा तो मोर के पंखो की हवा बालक को लगेगी और धीरे.धीरे अपने आप बालक की जिद्द भी कम हो जाएगी।
  • घर के मुख्य द्वार पर यदि वास्तु दोष हो तो गणेश जी की प्रतिमा मुख्य द्वार पर लगाकर उस पर मोर का पंख लगाने से वास्तु दोष से बचा जा सकता है ।
  • अपने घर या सोने के कमरे के दक्षिण-पूर्व में मोर का पंख लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आनी प्रारम्भ हो जाती है ।
  • आयुर्वेद के अनुसार मोर के पंख से दमा, लकवा, नजला जैसे रोग दूर हो जाते है ।