यदि जीवन में है शनि की कृपा दृष्टि तो ऐसा रहेगा आपका जीवन
शनि की कुदृष्टि जहां आपको अनेक प्रकार के कष्ट देती है वही शनि की कृपा होने पर आपको धनधान्य से परिपूर्ण भी बना सकती है आइये जानते हैं शनि प्रधान व्यक्तियों के जीवन के लक्षण :-
१. शनि प्रधान व्यक्ति चाहे कितना ही दरिद्र क्यों न हो अनेक कष्टों का सामना करने के बाद भी वह अपने
लक्ष्य तक अवश्य ही पहुंचते हैं ,और धनधान्य को प्राप्त करते है.
२ -यदि कुंडली में शनि की दशा अच्छी न हो तो व्यक्ति को जीवन में अनेक प्रकार के सुखो से वंचित रहना
पड़ता है .ये अति कर्मवादी हो जाते है .और इनके जीवन में संघर्ष व सफलता चलती ही रहती है |
३ -ये अक्सर अंदरूनी चोट के शिकार हो जाते है . इन्हे नसों सम्बंधित बीमारियों से सावधान रहना चाहिए |
४ -ये अक्सर संसार से उदासीन हो जाते है .अक्सर ऐसा देखा गया है की कभी कभी तो ये विवाह के बाद भी सन्यासी बन जाते है
५ -शनि न्याय के देवता है अतः शनि प्रधान व्यक्ति भी न्याय प्रिय होते है और अक्सर अपने अनेक शत्रु बना लेते है |.
६ - इनका भाग्योदय अधिकतम ३५ वर्ष की आयु के बाद ही होता है .
७ -इन्हे अपने जीवन में पैर की चोट या किसी अंदरूनी चोट का सामना अवस्य करना पड़ता है
८ - ये सेवा की भावना से ओतप्रोत रहते है |