May 28, 2017 Blog

जानें घर में लगी तस्वीरों , चित्रों का वास्तु महत्व

BY : Raghav Kapoor – Vastu Consultant & Architectural Advisor

Table of Content

लेखिका : रजनीशा शर्मा

जानें घर में लगी तस्वीरों , चित्रों का वास्तु महत्व

आजकल घर में तस्वीरें लगाने का चलन है । तस्वीरें आपकी घर की सज्जा में तो चार चाँद लगाती ही है साथ ही साथ यदि कुछ वास्तु संबधी बातों का ध्यान रक्खा जाए तो यह आपके भाग्य को भी जगाती है , वही अगर किसी स्थान पर गलत चित्रों का प्रयोग किया जाए तो ये आपके सौभाग्य में बाधा भी बन सकते है आईये जानते है वास्तु के अनुसार घर में कौन सी तस्वीरें आपके भाग्य को उदय करती है और किन तस्वीरों को घर में नहीं प्रयोग करना चाहिए |

 घर में महाभारत के युद्ध की तस्वीर कभी न लगाएं इससे गृहक्लेश होता है , परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद होने लगते है और आपस में झगड़े प्रारम्भ हो जाते है |

 किस कब्र अर्थात मृत्यु सूचक तस्वीरें घर में नहीं लगनी चाहियें ,इसके अतिरिक्त किसी काटेंदर पौधे का चित्र, डूबती नाव आदि का चित्र , घर में नहीं लगाना चाहियें यह आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ता है |

 घर में स्थान स्थान पर भगवान के चित्र नहीं लगाने चाहियें,केवल मंदिर में ही भगवान का चित्र लगाएं,भगवान के चित्र को गंदे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए और गंदे हाथों से स्पर्श नहीं करना चाहिए |ऐसा होने पर भाग्य बदलने के स्थान पर पतन का कारन बनता है |

 मंदिर में एवं भगवान के चित्र के साथ घर के मृत अर्थात स्वर्गवासी लोगों के चित्र नहीं रखने चाहियें ,मृत व्यक्तियों के चित्र को ऐसे स्थान पर नहीं लगाना चाहिए जहा से घर से निकलते व् घर में प्रवेश करते समय इस पर नजर पड़े |

 विवाहित जोड़े के कमरे में वैराग्यपूर्ण चित्र न लगाएं उदाहरणत: बुद्ध आदि के चित्र नहीं लगाने चाहियें |

 घर में प्रवेश करते समय व घर से निकलते समय जहाँ पर सीधे नजर जाती हो ऐसे स्थान पर प्रसन्न चित्त मुद्रा के चित्र लगाने चाहियें ,अपने पूरे परिवार की प्रसन्नचित्त मुद्रा की तस्वीर भी लगा सकते है , इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा |

 यदि आपके दांपत्य जीवन में कड़वाहट हो तो आपको अपने शयनकक्ष में किसी जोड़े का चित्र उदाहरणत हंसो का जोड़ा या राधाकृष्ण का चित्र लगाना चाहियें परस्पर प्रेम सम्बन्धो में प्रगाढ़ता आएगी |

 शयन कक्ष में अधिक चित्र नहीं लगाने चाहियें |

 यदि घर में धनहानि अधिक हो रही हो तो घर के सार्वजानिक स्थान अर्थात अथिति कक्ष में एकल हंस की तस्वीर लगानी चाहिए या उत्तर दिशा में माँ लक्ष्मी का चित्र लगाएं |

Author: Raghav Kapoor – Vastu Consultant & Architectural Advisor

Raghav Kapoor, with 10+ years of expertise, blends traditional Vastu Shastra and modern architecture to create harmonious living and working spaces that enhance prosperity, balance, and overall well-being.