कही आप चंद्र दोष से पीड़ित तो नहीं , करें ये आसान उपाय ,मिलेगा लाभ -
कुंडली में यदि चंद्र की स्थिति ठीक न हो तो व्यक्ति को जीवन में न तो धन की प्राप्ति होती है न उचित स्वास्थ्य लाभ . ऐसी स्थिति में आप कुछ उपाय करके अपने जीवन में उचित लाभ के अवसार प्राप्त कर सकते हैं . आइये जाने चंद्र की स्थिति को सुधारने के कुछ आसान उपाय तथा ये सभी उपाय आसान व शीघ्र अति शीघ्र परिणाम देने वाले है:-
1-यदि कुंडली में चंद्र की स्थिति ठीक न हो तो भगवान शिव की आराधना अत्यंत शीघ्र परिणाम देती है, शिवलिंग पर रोज़ प्रातः जल अवश्य चढ़ाये |
2-माँ लक्ष्मी व भगवान विष्णु की उपासना भी मन-वांछित परिणाम देती है |
3-अनामिका ऊँगली में तीन धातु सोना ,चांदी व ताम्बे की मिश्रित धातु की अंगूठी धारण करनी चाहिए |
4-पूर्णिमा को चंद्र की पूजा अवश्य करनी चाहिए |
5-श्री सूक्त या लक्ष्मी सूक्त का प्रतिदिन पाठ भी वांछित परिणाम प्राप्त करने में सहायक होता है |
6-संध्या के समय मंदिर जा कर दीप जलाने से भी आप अपनी कुंडली में चंद्र की स्थिति में सुधार कर मनोवांछित परिणाम पा सकते है |
7-शीघ्र परिणाम प्राप्त करने के लिए आप सोमवार का व्रत रख सकते है |