May 24, 2017 Blog

कही आप में तो नहीं है ये आदते जो कम कर सकती है आपकी उम्र

BY : STARZSPEAK

Table of Content

लेखिका: रजनीशा शर्मा

कही आप में तो नहीं है ये आदते जो कम कर सकती है आपकी उम्र

ज्योतिष के अनुसार कुछ ऐसी आदते है जिनके करने से आपकी उम्र कम होती है

१. बालों से सम्बंधित आदतें बाल कभी भी घर में नहीं काटने चाहिए | पुरुषो को लम्बी दाढ़ी एवं लम्बे बाल नहीं रखने चाहियें |बाल कटवाने के तुरंत बाद नहाना चाहियें |बालों को हांथों से नहीं तोडना चाहिए तथा बालों में प्रतिदिन तेल लगाना चाहिए | बालों में तेल लगाने के तुरंत बाद हाथों को धुलना चाहिए | खाना बनाते समय बाल बंधे होने चाहियें | यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप अल्पायु हो सकते है |

२. भोजन मांगकर नहीं खाना चाहिए |

३. वस्त्र मांगकर नहीं पहनने चाहियें |

४. नाखून से सम्बंधित आदतें नाखून हमेशा साफ़ एवं छोटे होने चाहिए | लम्बे नाखून नकारात्मकता को हावी होने के परिचायक है वही गंदे नाखून आपके स्वस्थ्य एवं धन को भी हानि पहुचातें है |

५. हांथो पैरों को बार बार चटकाने की आदत उँगलियाँ चटकना या फिर हाथों पैरों को चटकना आपको अल्पायु बनता ही है साथ ही आपके घर में दरिद्रता को भी निमंत्रण देता है |